भगवा रंग के कपड़े पहनने को लेकर CM भूपेश बघेल ने बजरंग दल पर साधा निशाना, कहा….

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Bollywood Actor Shahrukh Khan) की आगामी फिल्म पठान (Pathan movie) का गाना ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) रिलीज होने के बाद से विवादों में है। इस गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) के भगवा रंग के कपड़े पहनने को लेकर आलोचना हो रही है। फिल्म के बॉयकॉट की भी अपील की जा रही है। इस विवाद में अब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) भी कूद पड़े हैं। उन्होंने भगवा रंग के कपड़े पहनने को लेकर बजरंग दल पर निशाना साधा है।

भूपेश बघेल ने कहा बजरंगी गुंडे भगवा कपड़ा पहनकर…

भूपेश बघेल ने कहा कि साधु जब जीवन में सब कुछ कुर्बान कर देते हैं तो भगवा रंग धारण कर लेते हैं, लेकिन भगवा पहनकर घूम रहे ये बजरंगी गुंडे जनता के लिए क्या त्याग किए हैं? इसके बजाय, वे जबरन वसूली की कोशिश कर रहे हैं।

कपड़ा पहनना और धारण करना अलग-अलग चीजें हैं

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा, ‘कपड़ा पहनना अलग चीज है धारण करना अलग है। धारण कौन करता हैं? अंगीकार कौन करता है? जो साधु संत हैं, जब पूरे समाज को, घर परिवार को त्याग देता है, तब जाकर भगवा रंग या गेरुआ रंग स्वीकार करता है। अब ये बजरंगी गुंडे, जो भगवा रंग का गमछा पहनकर निकले हैं, ये कौन सा समाज के लिए त्याग किए हैं, परिवार के लिए त्याग किया, बल्कि वो तो वसूली के लिए भगवा रंग के कपड़े पहन रहे हैं।’

रंगों से जाति-धर्म नहीं तय करना चाहिए

बघेल ने आगे कहा कि यदि कलर की बात है, जो भारतीय जनता पार्टी में आजकल सांसद हैं, विधायक बने हैं और वे हीरो हैं और हीरोइन की छाया में जो भगवा रंग के कपड़े पहनकर डांस कर रहे हैं, उसके बारे में इनके क्या विचार हैं। रंगों से कोई जाति-धर्म तय नहीं करना चाहिए।

Back to top button