नवाबों के शहर पहुंची ‘अय्यारी’ की टीम, आज यहाँ सजेगी सितारों संग महफिल

फिल्म ‘अय्यारी’ के प्रमोशन के सिलसिले में एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री रकुल प्रीम सिंह रविवार को लखनऊ पहुंचे। लखनऊ के ड्रीम रिसॉर्ट में आज शाम होने वाले म्यूजिकल इवनिंग नाइट में अय्यारी की टीम परफॉर्म करने जा रही है।

आपको बता दें कि ‘नवाबों के शहर’ पहुंचते ही फिल्म की पूरी टीम एयरपोर्ट से सीधे होटल नोवोटेल पहुंची, जहां मीडिया से बातचीत के दौरान फिल्म के एक्टर-एक्ट्रेस ने ‘अय्यारी’ के अपने अनुभव के साथ-साथ पत्रकारों के सवालों का जवाब दिए।
गौरतलब है कि कई बार रिलीज डेट टलने के बाद आखिरकार फिल्म अब 16 फरवरी को रिलीज होगी। फिल्म में रक्षा मंत्रालय को कई सीन्स पर आपत्ति थी ऐसे में सभी जानने के लिए उत्सुक हैं कि आखिर फिल्म का सब्जेक्ट क्या है।
फिल्म घोटाले पर बेस्ड है। इसका सबूत ट्रेलर में दिखाए एक सीन से पता चलता है, जहां वाचमैन बने नसीरुद्दीन शाह कहते हैं, ‘खा जाएंगे, नेता और नेता के चमचे’। नसीरुद्दीन इस फिल्म में कैमियो रोल में नजर आएंगे।