चिनार पुस्तक मेले का हुआ आगाज, भारी संख्या में पहुंचे रहे युवा
नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया द्वारा श्रीनगर के जिला प्रशासन के सहयोग से डल झील के किनारे शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर के लॉन में नौ दिवसीय पुस्तक मेला शुरू हो चुका है। यहां ‘चिनार बुक फेस्टिवल’ का आयोजन हो रहा है। जो 17 अगस्त से शुरू हो चुका है और 25 अगस्त तक चलेगा। नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया द्वारा आयोजित यह अपनी तरह का पहला मेगा फेस्टिवल है। मेला सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक लग रहा है।