बच्चे को टैक्सी से अस्पताल ले जा रहे थे मां-बाप, जब चुकाने चले किराया…

बहुत से लोगों को शिकायत होती है कि इस दुनिया से इंसानियत खत्म हो गई है, लोग एक दूसरे की मदद नहीं करते. पर हकीकत ये है कि आज भी इस दुनिया में ऐसे लोग मौजूद हैं जो जिनकी वजह से इंसानियत कायम है, क्योंकि वो खुद के फायदे से पहले, दूसरों के नुकसान के बारे में चिंता करते हैं. ऐसा ही इंग्लैंड के एक ड्राइवर (Taxi driver refuse to take charge viral video) ने भी किया. उसने एक मां-बाप का मन हलका कर उनका दिन बनाया और सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया.

ट्विटर अकाउंट @IdiotsInCamera पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया गया है, जो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक टैक्सी ड्राइवर नजर आ रहा है जो लंदन में टैक्सी चला रहा है. उसकी टैक्सी (Taxi driver humanity viral video) पर एक कपल बैठता है जो अपने बच्चे को लंदन के फेमस ग्रेट ऑर्मंड स्ट्रीट हॉस्पिटल ले जा रहा है. इस अस्पताल में बच्चों से जुड़ी गंभीर बीमारियां का इलाज किया जाता है.

टैक्सी ड्राइवर ने जीता दिल
शख्स माता-पिता और उनके बच्चे को अस्पताल के पास उतारता है और जब वो टैक्सी का किराया देने चलते हैं तो वो उनसे किराया नहीं लेता. वो कहता है कि उन रुपयों से वो बच्चे को कोई अच्छा सा खिलौना दिला दें. माता-पिता कहते हैं कि उन्हें ठीक नहीं लग रहा है कि वो पैसे नहीं दे रहे हैं तो ड्राइवर कहता है कि या तो आप इस पैसे को चैरिटी वाले पॉट में डाल दीजिए, या फिर बच्चे को खिलौना दिला दीजिए. वो अपना कार्ड भी उन लोगों को देता है और कहता है कि अगर वो फंसते हैं तो उसे कॉल कर सकते हैं. बाद में शख्स कैमरे पर बताता है कि वो उन माता-पिता से पैसे नहीं लेता, जो बच्चों को अस्पताल ले जाते हैं.

वीडियो हो रहा है वायरल
ये वीडियो 55 लाख व्यूज के साथ वायरल हो रहा है और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि नेकी से जुड़े इस तरह के कार्य इंसानियत में दोबारा विश्वास पैदा कर देते हैं. एक ने कहा कि ऐसे आदमी को भगवान हमेशा आशीर्वाद दे. एक ने कहा कि समाज में ऐसे लोगों की बहुत जरूरत है.

Back to top button