बारिश में भुट्टा बेच रहा था बच्चा, मासूमियत देख पिघला शख्स का दिल

गरीबी उम्र नहीं देखती है, वो बच्चों को भी जिम्मेदार बना देती है, चुनौतियों से लड़ने वाला बना देती है और मुश्किलों को भी हंसना सिखा देती है. इस बात का सबूत एक बच्चा है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये बच्चा बारिश में भुट्टा बेच रहा है, जिसे सड़क किनारे उसकी मां भून रही है. वो कार में बैठे लोगों को भुट्टा (Kids selling corn on road viral video) खिला रहा है. एक कार वाले को उसकी मासूमियत देखकर दया आ जाती है. फिर वो भी अपनी इंसानियत का प्रदर्शन करता है और एक ऐसा काम करता है, जिसे देखकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे.

इंस्टाग्राम अकाउंट @swagsedoctorofficial पर अक्सर खाने पीने के वीडियोज और कुछ सकारात्मक वीडियोज (Positive Videos) पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें दो बच्चे नजर आ रहे हैं. पर उनमें से जो बड़ा बच्चा है, वो इतना क्यूट और प्यारा है, कि उसे देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आएगी. एक कार वाला बारिश में सड़क किनारे अपनी गाड़ी रोकता है और फुटपाथ पर भुट्टा भून रही महिला से भुट्टा (Kids Corn Selling on Road) खरीदता है.

बच्चे बेच रहे थे भुट्टा
महिला के दो बच्चे हैं, दोनों शख्स के पास आते हैं और पूछते हैं कि वो बड़ा भुट्टा खाएगा या छोटा. जब वो बड़ा बोलता है तो बच्चे उसके लिए भुट्टा ले आते हैं. शख्स उसे ज्यादा रुपये देता है और फिर पूछता है कि वो उसके बाकी पैसे कब लौटाएगा. बच्चा बोलता है कि वो मां से छुट्टे पैसे लेकर आएगा. पर शख्स वो पैसे लौटाने से मना कर देता है और उसे ज्यादा रुपये देकर जाने लगता है. बच्चे के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है, वो इतनी तसल्ली देती है कि निश्चित तौर पर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे. बच्चे की मां भी मुस्कुराने लगती है.

Back to top button