समंदर किनारे से रहस्यमयी ‘पत्थर’ उठा लाया बच्चा, बेखबर थे मां-बाप, कुछ दिन बाद हुआ कुछ ऐसा
अक्सर बच्चों की आदत होती है कि वो कहीं भी घूमने-टहलने जाएं, तो अपने साथ कुछ न कुछ उठा लाते हैं. खासतौर पर अगर वे बीच या पहाड़ों पर गए हैं तो अपने साथ तरह-तरह के पत्थर ज़रूर लेकर आते हैं. एक बच्चे ने भी ऐसा ही किया था, लेकिन उसे खबर नहीं थी कि वो अपने साथ सिर्फ पत्थर नहीं बल्कि एक रहस्य लेकर जा रहा है. जिसका पता कुछ दिनों बाद चल पाया.
फॉक्स न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक इंग्लैंड के ससेक्स में रहने वाला 9 साल का बच्चा शोरहम बीच पर टहल रहा था. इसी बीच उसे एक पत्थर दिखाई दिया, जिसे वो खेलने के लिए अपने घर ले आया. शुरू में तो घरवालों को इसका पता ही नहीं था और बच्चा पत्थर को अपने कमरे में रखे हुए था.अचानक एक दिन परिवार को इसके बारे में चौंकाने वाली सच्चाई पता चली.
बीच से उठा लाया ‘रहस्यमयी’ पत्थर!
बच्चे का नाम विटन है और उसे शोरहम बीच के पास टहलते हुए कुछ ऐसा मिला, जो चमक रहा था. बच्चे को ये चट्टान का टुकड़ा काफी पसंद आया और वो इसे अपने साथ ले आया. कमरे में रखा हुआ ये पत्थर कई बार उससे गुम भी हुआ और आखिरकार उसने इसे ढूंढ भी लिया. कई सालों तक वो इसे यूं ही रखे रहा. इसी बीच एक दिन लड़का अपने कुछ दोस्तों के साथ म्यूज़ियम में गया. यहां पर उसे ठीक वैसा ही पत्थर दिखा, जैसे उसके पास घर में था. लड़के ने ये बात अपने माता-पिता को बताई, तो उन्हें ये थोड़ा अजीब लगा. आखिरकार वो इस बात के लिए तैयार हो गए कि वो इसकी जांच कराएंगे.
फिर खुला ‘पत्थर’ का राज़
जब परिवार इस पत्थर को लेकर वर्थिंग म्यूज़ियम में ले गया और एक्सपर्ट्स को दिखाया, तो सच्चाई जानकर वो दंग रह गए. दरअसल ये पत्थर आम चीज़ नहीं थी बल्कि मध्य पाषाण काल की कुल्हाड़ी का एक हिस्सा थी. वैज्ञानिकों का मानना है कि ये काफी अनमोल चीज़ है और निएंडरथल के हाथ से बनी हुई कुल्हाड़ी का एक टुकड़ा है. इतनी बातें जानने के बाद लड़का इस टुकड़े को म्यूज़ियम में रखने को राज़ी हो गया, जिसे ब्रिटिश म्यूज़ियम की पोर्टेबल पुरावशेष योजना के तहत रजिस्टर कराया जाएगी, ताकि इसका रिकॉर्ड बना रहे.