‘पैदा किए पर पाल नहीं सकती थी बच्चे’, 5 बच्चों की मां का अजीब फैसला, 2 बच्चों को सौंप दिया अजनबियों को

मां और बच्चे के बीच का रिश्ता कितना गहरा होता है, ये बताने की ज़रूरत नहीं है. मां अपने गर्भ में 9 महीने तक बच्चे को पालने के बाद उसे जन्म देती है और उसकी एक-एक चीज़ का ख्याल रखती है. ऐसे में क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि कोई मां खुद अपने बच्चे को किसी और को सौंप सकती है? एक ऐसी ही मां की कहानी हम आपको आज बताएंगे, जिसने खुद अपने हाथ से बच्चों को अजनबी लोगों को दे दिया.

आमतौर पर बच्चों को जन्म देने से पहले ही माता-पिता न जाने कितने सपने संजो लेते हैं. ऐसा तब होता है, जब बच्चे का जन्म सामान्य परिस्थितियों में हुआ हो, न कि बिना सोचे-समझे. यूनाइटेड स्टेट्स की रहने वाली एक मां ने बच्चों के जन्म देने के बाद अपने हाथों से उन्हें अजनबियों के हाथ सौंप दिया, जिसके पीछे की वजह आपको थोड़ी देर के लिए सुन्न कर देगी.

बच्चों को जन्म दिया, पर पाल नहीं सकती थी!
द सन की रिपोर्ट के मुताबिक 32 साल की सिंगल मदर हनाह मार्टिन ने खुद बताया है कि उसने अपने दो बच्चों को एडॉप्शन के लिए रखा था. हनाह के कुल 5 बच्चे हुए, जिनमें से 3 तो उसके साथ रहते हैं लेकिन 2 बच्चों को उसने दूसरे कपल्स को गोद दे दिया. अमेरिका के पेंसिलवेनिया की रहने वाली हनाह का कहना है कि वो महज 19 साल की उम्र में प्रेग्नेंट हो गई थी. उसने अपनी पहली बेटी एंड्रियाना को जन्म तो दे दिया लेकिन जब वो डेढ़ महीने की थी, तो हनाह के ब्वॉयफ्रेंड ने उसका पिता होने से ही इनकार कर दिया. ऐसे में एक वकील की मदद से उसने साल 2011 में बच्ची को एक कपल को गोद दे दिया. इसी तरह साल 2013 में उसने एक बेटे को टायलर को जन्म दिया. उस वक्त 21 साल की रहीं हनाह ने अपने दुधमुंहे बेटे को ही दूसरे कपल को गोद दे दिया.

3 बच्चों के अकेले पाल रही है मां
हनाह बताती हैं कि ये उनके लिए मानसिक तौर पर दुखी करने वाला था लेकिन वो बच्चों को पाल ही नहीं सकती थीं, इसलिए उन्होंने उन्हें गोद दे दिया. अब वे उन्हें जानते भी नहीं होंगे.हालांकि अब वे अपने तीन बच्चों दो बेटे और एक बेटी के साथ रहती हैं. उन्हें वो अकेले ही पाल रही हैं और कहती हैं कि वो भगवान की शुक्रगुजार हैं कि उनके बच्चे हैं. हालांकि वे अपने बच्चों को देखना चाहती हैं लेकिन उनके पास तस्वीर तक नहीं है.

Back to top button