मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान: एक माह में दूर होंगी पीपीपी की खामियां

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने विधानसभा में ऐलान किया है कि परिवार पहचान पत्र की खामियों को सरकारी विभागों द्वारा एक माह की समय सीमा के भीतर दूर किया जाएगा। अभी तक पीपीपी को लेकर कुल 99 लाख 23 हजार शिकायतें सरकार को मिली हैं, जिनमें 94 लाख 55 हजार को ठीक किया जा चुका है।
बुधवार को विधानसभा में जजपा विधायक रामकरण काला द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि वर्तमान में चार लाख 68 हजार शिकायतें लंबित हैं, जिन पर कार्रवाई की जा रही है। अधिकतर शिकायतें पीपीपी में शामिल नाम, योग्यता, आय और डोमिसाइल से जुड़ी हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हरियाणा में पीपीपी कारगर साबित हो रहा है। भले ही शुरू में कुछ लोगों को पीपीपी रास नहीं आया था, लेकिन अब लोग खुले दिल से इसे स्वीकार कर रहे हैं। पहले पीपीपी में स्वघोषित डेटा था, जिसे बाद में सत्यापित कराया गया है। पीपीपी को अब जन्म, मृत्यु और शादी के रजिस्ट्रेशन से भी जोड़ दिया है ताकि सही डेटा सरकार के पास उपलब्ध रहे। पीपीपी को लेकर जो भी शिकायत आएगी, उसका समाधान 30 दिन में कर दिया जाएगा। इस पर महम के निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू ने कहा कि शिकायत सुलझाने की समय सीमा को कम किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने बताया कि टेलीफोन के माध्यम से भी दो लाख 82 हजार शिकायतें आई हैं, जिनमें से दो लाख 63 हजार का निवारण किया जा चुका है। सबसे अधिक शिकायतें आय की हैं, जिन्हें कमेटियों के माध्यम से सत्यापित करके ठीक किया जाता है। 46 हजार लोगों ने इनकम को बढ़वाया भी है।
यहां मिली शिकायतें
शिकायतों के समाधान के तीन माड्यूल
माड्यूल कुल शिकायतें मिली -शिकायतें सुलझाईं
करेक्शन माड्यूल -84,34,961 -80,50,611
ग्रीवेंस माड्यूल – 12,05,667 -11,40,690
टिकटिंग माड्यूल -2,82,731 -2,63,852