पंजाब के लोगों को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दी लोहड़ी की बधाई

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने देश- विदेश में रह रहे पंजाबियों को लोहड़ी के त्योहार की बधाई दी है।

सोशल मीडिया पर बधाई देते सी.एम. मान ने लिखा,”खुशियों के त्योहार लोहड़ी की सभी पंजाबियों को बहुत-बहुत बधाई…परमात्मा करें ये लोहड़ी सभी के घर खुशियों की सौगात लेकर आएं। समाज में फैली दरिद्रता रूपी बुराइयों का सफाया हो… लोहड़ी मुबारक।”





