चूहे से भी छोटी है ये बिल्ली, समा सकती है हथेली के अंदर, देखकर आपको भी होगी हैरानी!

दुनिया में सबसे आकर्षक जानवरों में से एक बिल्ली है. आपको यह बात अजीब या हैरानी की लग सकती है. लेकिन बिल्ली इंसानों का ध्यान खींचने में माहिर होती हैं. यही वजह है कि वे लोगों को बहुत मासूम लगती हैं. अजीब बात ये है कि लोगों को बिल्ली के परिवार की सभी प्रजातियां आकर्षक लगती हैं. पर क्या आपने दुनिया की सबसे छोटी बिल्ली के बारे में सुना है? एक्सपर्ट्स  बताते हैं कि ये भारत में मिलती है. लेकिन यह भी सच है कि यह भारत में दिखती भी नहीं है. इसीलिये कुछ दिन पहले जब इसे पश्चिम बंगाल में देखा गया है, तभी से ये चर्चा में है.

संकट में अस्तित्व
दुनिया की सबसे छोटी बिल्ली के नाम से मशहूर रस्टी-स्पॉटेड कैट है. यह एक जंगली बिल्ली है और यह उन बिल्लियों में से है जिनकी बहुत कम जानकारी मिलती है. इस बिल्ली का वजन ज्यादा से ज्यादा एक किलो होता है. बताया जाता है कि ये भारत, श्रीलंका और नेपाल में मिलती है. लेकिन अब ये इतनी कम हो गई हैं कि इनका अस्तित्व ही संकट में हैं और इनके संरक्षण के भी प्रयास किए जा रहे हैं.

चौंकाने वाली लंबाई
रस्टी स्पॉटेड बिल्ली आसानी से नजर नहीं आती है. वह रात को सक्रिय रहती है. इसके चित्तीदार चमड़ी का रंग अक्सर लोगों को इस भ्रम में डाल देता है कि ये किसी तेंदुए की संतान है. लेकिन सबसे दिलचस्प इसकी लंबाई है. वै इसकी लंबाई केवल 35 से 48 सेमी तक बताई जाती है. बीबीसी के मुताबिक यह पत्ते तक में आसानी से छिप जाती है और यह हथेली में भी समा सकती है.

यही कारण है कि हैरानी की बात नहीं कि जब एक महीने पहले इसे पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले में देखा गया तो यह सुर्खियों में छा गई.  इसका वहां मिलना बताता है कि इस इलाके का जंगल का इकोसिस्टम इतना अच्छा है कि यहां बड़े शिकारी जानवरों के साथ छोटे शिकारी जीव भी पनप रहे हैं. रात में विचरण करने के कारण इसे देखना और भी मुश्किल रहता है.फिर भी वन विभाग के कैमरे में  इसकी तस्वीर कैद हो ही गई.

Back to top button