दहेज में दिए नकद 2.5 करोड़, जूते चुराई के दिए 11 लाख, वीडियो देख लोग हुए हैरान
विवाह के दौरान लोग हर पल को कैद करने के लिए वीडियो बनाते हुए नजर आते हैं. जिसे वह सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं. कई बार यही वीडियो वायरल हो जाती हैं और लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाती हैं. कुछ इसी तरह की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेड हो रही है. जो मेरठ-दिल्ली-देहरादून हाईवे के एक रिसोर्ट की बताई जा रही है. जिसमें दहेज के नाम पर ढाई करोड़ रुपए नगद दिए जा रहे हैं. जो भी इस वीडियो को सोशल मीडिया पर देख रहा है. वह तरह-तरह के कमेंट करते हुए ही नजर आ रहा है. दरअसल वायरल वीडियो के अनुसार एक विवाह कार्यक्रम के दौरान एक सूटकेस में दो करोड़ 56 लाख रुपए नगद दहेज में दिए गए.
जूते चुराई की रस्म देखकर भी उड़े होश
जूते चुराई की रस्म चर्चा का विषय हमेशा से ही रहती है. क्योंकि इसके शगुन को लेकर कई बार बार वर वधु दोनों पक्ष के लोग स्नेह पूर्वक बहस करते हुए भी दिखाई देते हैं. लेकिन वायरल वीडियो में जिस प्रकार जूते चुराई की रस्म के तौर पर 11 लाख रुपए दिए गए. उसे देखकर जूते चुराने वाले लोगों के भी होश उड़ गए. क्योंकि उन्होंने भी नहीं सोचा था कि उन्हें रस्म के तौर पर इतनी बड़ी रकम मिलेगी. इतना ही नहीं अन्य प्रकार की रस्म में भी 800000 रुपए अलग से दिए गए हैं. इसके बाद से ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.
सोशल मीडिया पर यूजर कर रहे हैं तरह-तरह के कमेंट
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब यूजर तरह-तरह के कमेंट करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. कुछ यूजर लिख रहे हैं समाज में इस तरह की वीडियो गलत संदेश पहुंचाती है. हालांकि कुछ यूजर इसे निजी मामला बता रहे हैं. बताते चलें कि कुल मिलाकर यह वीडियो लोगों के लिए काफी चर्चा का विषय बन गयी है. हालांकि लोकल 18 इस तरह की किसी भी वायरल वीडियो की अधिकारिक पुष्टि नहीं करता है.