जब मोहाली में विराट को पता चली ये बात, तो अनुष्का के सामने फूट-फूटकर रो पड़े थे कप्तान

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को अपना हमसफर बना लिया। दोनों की शादी इटली के मिलान के टस्कन शहर में हुई। विराट और अनुष्का की शादी परिवार वालों और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में हुई। यह समारोह निजी रहा। हालांकि, विराट और अनुष्का ने ट्वीट करके अपनी शादी की पुष्टि की और फिर इन दोनों की शादी, जयमाल, सगाई और हल्दी के वीडियोज भी सामने आए।
जब मोहाली में विराट को पता चली ये बात, तो अनुष्का के सामने फूट-फूटकर रो पड़े थे कप्तानविराट और अनुष्का काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे और अब दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं। विराट पहले भी कई बार अनुष्का के प्रति खुलकर अपने प्यार का इजहार कर चुके हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में यह भी बताया था कि एक समय वो अनुष्का के सामने फूट-फूटकर रो पड़े थे। 

जी हां, कोहली ने यह वाकया बताया था कि जब उन्हें टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बनने की खबर मिली थी तब अनुष्का शर्मा उनके साथ थी। विराट तब अनुष्का के सामने फूट-फूटकर रोए थे। बता दें कि विराट बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का को अपना लकी-चार्म मानते हैं।

वो खबर जिसने बदल दी विराट कोहली की जिंदगी

एक चैनल को इंटरव्यू देते हुए विराट कोहली ने कहा था कि जब उन्हें भारतीय टीम का टेस्ट कप्तान घोषित किया गया था तब अनुष्का शर्मा उनके साथ ही और ये उनकी जिंदगी का सबसे खूबसूरत पल था।

विराट कोहली ने कहा, ‘मुझे याद है कि मैं उस समय मोहाली में था, जहां टेस्ट सीरीज चल रही थी, अनुष्का तब मेरे साथ थी, जब मेलबर्न में मुझे टेस्ट कप्तान बनाया गया तब भी वह मेरे साथ थी।’ 

कोहली ने बताया कि टीम इंडिया का कप्तान बनने के बारे में उन्होंने कभी नहीं सोचा था। टेस्ट कप्तान बनाया जाना उनके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण पल था। उन्होंने इस बारे में कहा, ‘जब मैं मोहाली में था, तब मुझे फोन पर टेस्ट कप्तान बनने की खबर दी गई। जब मैंने फोन रखा तो मैंने अनुष्का को इस बारे में बताया। उस समय मुझे अपने करियर का शुरुआती दौर याद आ गया।’ 

उन्होंने आगे कहा, ‘क्रिकेट एकेडमी में खेलने से लेकर टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान बनने तक का सफर मैंने कभी नहीं सोचा था। मेरी आंखो में आंसू आ गए थे, मैंने कभी नहीं सोचा था कि ये पल मेरी जिंदगी में कभी आएगा। मैं इस खबर को अनुष्का के साथ बांट पाया ये मेरे लिए और भी ज्यादा खूबसूरत था। ये ऐसा समय था जिसे में हमेशा याद रखूंगा।’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button