दुनिया का सबसे चमकीला कीड़ा, कार की हेडलाइट की तरह चमकते हैं खास ऑर्गन…

हेडलाइट बीटल दुनिया का सबसे चमकीला कीड़ा है, जिसके सिर पर खास तरह के दो ऑर्गन होते हैं, जो अंधेरे में काफी तेज रोशन के साथ चमकते हैं. यह रोशनी ठंडी होती है यानी गर्मी पैदा नहीं करती है. चमकीते हुए इसके ऑर्गन बिल्कुल कार में लगी हेडलाइट की तरह लगते हैं. हो सकता है शायद इसलिए ही इसको हेडलाइड बीटल कहा जाता हो. अब इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर ये वीडियो @gunsnrosesgirl3 नाम की यूजर ने पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में बताया गया है कि हेडलाइट बीटल (पाइरोफोरस एसपी), ये इन्सेक्ट सबसे चमकीले बायोल्यूमिनसेंट कीड़ों में से हैं.’ शेयर किए गए इस वीडियो में आप देख सकते हैं ये कीड़ा अंधेरे में कितनी तेज रोशनी से चमकता है. वीडियो (Headlight beetle Viral Video) पर अब तक एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

हेडलाइट बीटल के बारे में इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

हेडलाइट बीटल (Headlight beetle Facts) का साइंटिफिक नाम पायरोफोरस एसपी. (Pyrophorus sp.) है. यह एक क्लिक बीटल (Click Beetle) है, जिसे फायर बीटल (fire beetle) के नाम से भी जाना जाता है. यह एलाटेरिडे परिवार (Elateridae family) का मेंबर है. ये कीड़े जुगनू की तरह चमकते हैं, लेकिन फर्क बस इतना है कि जुगनू टिमटिमाते रहते हैं और ये कीड़े लगातार चमकते रहते हैं.

कैसे ये कीड़ा पैदा करता है रोशनी?

विकिपीडिया के अनुसार, क्लिक बीटल रोशनी को कम या ज्यादा यानी उसे कंट्रोल कर सकते हैं. संभावित खतरा होने या फिर किसी के छूने पर ये और भी ज्यादा चमकीले हो जाते हैं. जब लोग इन कीड़ों को चमकते हुए देखते हैं, तो उनको इनका ऐसा करना किसी चमत्कार से कम नहीं लगता है. इनके प्रोनोटम (Pronotum) के पीछे के कोनों पर दो लुमिनसेंट स्पॉट् (luminescent spots) होते हैं, जो खास तरह के प्रकाश अंग (light organ) होते हैं, जिनके अंदर कैमिकल रिएक्शन होने पर ये रोशनी पैदा करते हैं.

Back to top button