इतनी ठंडी जगह घूमने पहुंचा लड़का, जहां थूक तक जम गया! लोग बोले- ‘गुटखा खाने वालों का क्या होगा!’

इस दुनिया में 2 तरह के लोग हैं. एक वो जो ठंड के दिनों में गर्म जगह घूमने जाते हैं और दूसरे वो जो ठंड में ठंडी जगह जाना पसंद करते हैं. दूसरे टाइप को लोग ज्यादा एडवेंचर पसंद करते हैं. इस वजह से इनके पास बताने को अनुभव भी काफी होते हैं. ऐसे ही एक इंडियन लड़के ने हाल ही में सोशल मीडिया पर वीडियो (Spit freeze in -55 degree temperature) शेयर किया. वो इतनी ठंडी जगह घूमने पहुंच गया जहां थूक भी जम जाता है! जब उसने लोगों को ऐसा कर के दिखाया, तो लोग बहुत हैरान हुए और उनकी जुबान पर बस एक ही सवाल था- “गुटखा खाने वालों का क्या होगा!”

इंस्टाग्राम यूजर शुभम पाठक ट्रैवल व्लॉगलर हैं. वो इंजीनियर थे पर अब ट्रैवलर बन चुके हैं. हाल ही में वो रूस के साइबेरिया में स्थित याकुत्स्क (Yakutsk, Russia) शहर पहुंचे थे जिसे दुनिया का सबसे ठंडा शहर कहा जाता है. इस शहर में तापमान -55 डिग्री होना आम बात है. यूं तो हम भारतीयों के लिए इतना तापमान झेलना आसान नहीं है, पर शुभम वहां पहुंचे और बहादुरी से तापमान को झेला. उन्होंने एक वीडियो वहीं पर बनाया, जिसमें वो दिखा रहे हैं कि उस इलाके में कैसे इंसान का थूक तक जम जाता है.

जम गया थूक
वीडियो में शुभम और उनके साथ एक और व्यक्ति मौजूद है. दोनों हवा में जैसे ही थूकते हैं, वैसे ही वो जमकर बर्फ की तरह उनके चेहरे पर गिरता नजर आ रहा है. फिर वो अपने हाथों पर थूकते हैं और कुछ देर उसे वैसे ही छोड़ देते हैं. हैरानी की बात है मुंह से निकली लार से लेकर हाथों पर पड़ा थूक तक जम जाता है, जिसे वो दूर हटाकर दिखाते हैं तो वो उसी डिजाइन में जमा दिख रहा है.

Back to top button