हवाई जहाज से कॉलेज पढ़ने जाता है लड़का, 687 किलोमीटर का है सफर

स्कूल या कॉलेज जाने के लिए सभी स्टूडेंट्स अपनी दूरी और परिस्थिति के हिसाब से साधन का चयन करते हैं. कुछ लोग अपने वाहन कॉलेज जाते हैं तो कुछ लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर भरोसा करते हैं. कुछ लोग अपने लिए कैब या ऑटो भी लगा लेते हैं लेकिन आज तक शायद ही आपने सुना हो कि कोई हवाई जहाज़ से उड़कर पढ़ने जाता हो. चलिए आपको एक ऐसे लड़के से मिलवाते हैं, जो ऐसा ही करता है.

आमतौर पर छात्र मेट्रो, ट्रेन या फिर कैब जैसे वाहनों का इस्तेमाल करके स्कूल-कॉलेज पहुंचते हैं. हालांकि कनाडा के रहने वाले लड़के ने ये बताकर लोगों को हैरान कर दिया कि वो कॉलेज जाने के लिए नियमित तौर पर हवाई जहाज पकड़ता है. मज़े की बात तो ये है कि इसकी वजह से उसका खर्चा बढ़ता नहीं है बल्कि ये उसके लिए सस्ता पड़ जाता है.

कलगरी से वैंकुअर जाता है छात्र
millionairestutor नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से बताया गया है. कलगरी से वैंकुअर 687 किलोमीटर का रास्ता है, जो फ्लाइट से एक घंटे में तय होता है. छात्र हफ्ते में दो बार कॉलेज जाता है और वो इसके लिए जल्दी उठकर एयरपोर्ट पहुंचना पड़ता है. छात्र का कहना है कि उसके लिए वैंकुअर में रहने से कहीं ज्यादा सस्ता हफ्ते में दो बार फ्लाइट से क्लास अटेंड कर लेना है. उसने ये भी बताया कि अपने इस स्मार्ट प्लान की वजह से उसके अच्छे-खासे पैसे बच रहे हैं. चलिए जानते हैं कि ये गणित आखिर है क्या?

ऐसे सस्ता पड़ जाता है जहाज का सफर
इसके पीछे लड़के ने तर्क किया है कि अगर वो वैंकुअर में रहकर एक कमरे का अपार्टमेंट लेता है, तो इसका खर्च 2500 डॉलर यानि 2,08,751 रुपये पड़ेगा. वहीं फ्लाइट से राउंड ट्रिप 150 डॉलर यानि 12,525 रुपये पड़ती है. महीने में 8 बार के हिसाब से उसे कुल 1200 डॉलर यानि 1 लाख 200 रुपये किराये के तौर पर लग जाते हैं. वहीं अगर वो अपार्टमेंट लेता तो सिर्फ किराया ही 2100 डॉलर यानि 1,75,351 रुपये प्रति महीना पड़ जाता है. दूसरे खर्चे लगाकर ये 2 लाख से ऊपर ही पड़ता. ऐसे में वो घंटेभर की फ्लाइट के ज़रिये सीधा-सीधा 75151 रुपये बचा रहा है और घर की सुविधा में रह रहा है.

Back to top button