थाईलैंड घूमने पहुंचे लड़के, पार्किंग को लेकर भिड़े, जान लेते ‘बंदे’ का सच

भारतीयों के लिए घूमने की कुछ पसंदीदा विदेशी जगहों में से एक थाईलैंड हैं. ये भारत से नज़दीक भी है और यहां घूमना भी सुविधाजनक होता है. यही वजह है कि लोग यहां खूब जाते हैं. एक ऐसे ही लड़कों का ग्रुप थाइलैंड के पटाया में गया हुआ था. वहां पर उनकी एक छोटी सी गलती ने उन्हें मुसीबत में डाल दिया.

विदेश घूमने जाने पर यूं ही किसी से लड़ नहीं लेना चाहिए. हम ये बात इसलिए कह रहे हैं क्योंकि थाईलैंड पहुंचे कुछ लड़कों ने ऐसा ही किया, जिसकी वजह से उनकी अच्छी फज़ीहत हो गई. थाईलैंड के अखबार द थाइजर के मुताबिक लड़कों ने लाठी-डंडे और लड़के भी इकट्ठा कर लिए थे, जब उन्हें सच्चाई पता चली.

पार्किंग के चक्कर में भिड़े लड़के
मामला थाइलैंड में पटाया की एक जगह चोनबरी का था. 16 मार्च को लड़कों की लड़ाई थाइलैंड के एक कपल से आधी रात को हुई. वजह थी पार्किंग की जगह, जहां पर गाड़ी लगाने के बाद कपल वहां से कार नहीं निकाल पा रहा था. 22 साल के मैक्सिम और उनकी थाई पत्नी से 4 भारतीयों ने लड़ाई शुरू कर दी. पहले तो वाद-विवाद हुआ, फिर चारों लड़कों ने दो और लड़कों को बुला लिया. वे मिलकर मैक्सिम पर हमला कर रहे थे और ये मामला पुलिस तक पहुंच गया.

जिससे लड़ रहे थे, वो आम आदमी नहीं था …
मैक्सिम ने इन सभी लड़कों से खुद को बचा लिया क्योंकि वो कोई आम आदमी नहीं बल्कि एक सधा हुआ MMA फाइटर और मुए थाई नाम के मार्शल आर्ट में भी ट्रेंड था. ऐसे में उसने 6 लड़कों से एक साथ लड़ाई की और खुद को बचा भी लिया. जब उसकी पत्नी ने पुलिस से शिकायत की, तो लड़कों को इसके बारे में पता चला. हालांकि मैक्सिम ने भारतीयों पर कोई चार्ज नहीं लगाया क्योंकि उससे ज्यादा तो लड़के पिट चुके थे. वहीं लड़कों ने उससे माफी भी मांग ली.

Back to top button