बिस्तर पर लेटे थे लड़के, अचानक हिला खिड़की का पर्दा, पीछे से निकली ऐसी चीज, देखकर दहल जाएगा दिल!

लोगों को पालतू जानवर पालने का बहुत शौक होता है. आपने घरों में लोगों को कुत्ते-बिल्ली पाले देखा होगा. कई लोग खरगोश या पक्षी तक भी घरों के अंदर पाल लेते हैं. पर क्या आपने किसी को खतरनाक जानवरों को घर के अंदर पाले देखा है? हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दो लड़के एक बिस्तर पर लेटे हैं. अचानक उनके कमरे का पर्दा हिलने लगता है. उस पर्दे के पीछे से एक ऐसा जीव निकलकर उन लड़कों के ऊपर कूदता है, कि उन्हें देखकर आपका दिल दहल जाएगा, क्योंकि वो बेहद खतरनाक जीव है.

इंस्टाग्राम यूजर शुहेर और मैक्सिमस रूस के हैं और एक साथ कंटेंट बनाते हैं, हालांकि, उनके बीच क्या संबंध है, इसके बारे में नहीं पता. दोनों ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जो बेहद हैरान करने वाला है. इस वीडियो में दो लड़के बिस्तर पर लेटे हैं. उनके बगल में एक खिड़की है जिसपर पर्दा लगा है. पर्दे के पीछे एक बेहद खतरनाक जीव है. अचानक वो जीव बिस्तर की ओर पर्दे समेत कूदता है. वो बिस्तर पार कर के जमीन पर गिर जाता है.

जानवर को देख हैरान हुए लोग
उसके बाद लड़के भी मस्ती में चीखने-चिल्लाने लगते हैं और जीव उठकर खड़ा हो जाता है. अगर आप अभी भी नहीं समझ पाए कि ये जीव क्या है, तो चलिए हम बता देते हैं. दरअसल, शुहेर और मैक्सिमस के पास एक पहाड़ी शेर (Mountain Lion) है. ये भी एक प्रकार की जंगली बिल्ली है. इन्हें प्यूमा भी कहते हैं. ये काफी खतरनाक शिकारी होते हैं. इन यूजर्स के इंस्टाग्राम पर आपको इस जानवर से जुड़े कई अन्य वीडियोज मिल जाएंगे. ये उनका पालतू जानवर है जिसे उन्होंने घर में पाला हुआ है.

Back to top button