लड़का है या तबाही, घर में पुताई के लिए पड़ा था पेंट का डिब्बा, बच्चे ने की ऐसी शरारत

घर में बच्चे हों और शरारत ना हो, तो ऐसा हो ही नहीं सकता. अक्सर बच्चे अपने शरारत और शैतानियों से मां बाप की नाक में दम कर देते हैं. तो वहीं कई उनकी बदमाशियां देख उन पर प्यार भी आ जाता है. पर कई बार बच्चों की शरारत इतना हैरान कर देती है ऐसे में अगर बच्चा किसी और का हो समझ में नहीं आता कि आखिर ऐसे बच्चों का किया जाए. एक वायरल वीडियो में एक बच्चे ने ऐसी ही शरारत की,जिससे लगा कि यह लड़का है या कोई तबाही.वीडियो कोलोगों ने ना केवल खूब देखा बल्कि सलाह भी देने लेगे कि ऐसे में क्या करना चाहिए या क्या गड़बड़ है.

क्या कर रहा था बच्चा
वीडियो में एक बच्चा एक कमरे दिखता है जिसमें एक सफेद रंग के पेंट का डिब्बा है और लड़का उसमें पैर डाले हुए पास के सोफे पर बैठा हा था.बच्चा 5 साल उम्र से ज्यादा का ही होगा. उसके हाथ तो कोहनी तक रंगे ही थे, उसके पैर पूरी तरह से पेंट में सने हुए थे. दीवार पर उसके हाथ के पंजे का भी निशान था.

सहमा दिखा बच्चा
अचानक पेंटर उस बच्चे को देख लेता है. और उसके वीडियो बनाने लगता है. फिर कोई उसका हाथ पकड़ कर दूर ले जाता दिखता है. यह साफ नहीं है कि वह उसकी मां थी या कोई और बच्चा भी हाथ पकड़ने वाले शख्स को देख कर हलका सहम जाता है. बच्चे के चेहरे पर थोड़ा सा डर दिखता है. शायद उसे लग रहा था कि कही उसकी पिटाई ही ना हो जाए. वीडियो तभी बंद हो जाता है. लेकिन कमेंट सेक्शन में लोगों के कई तरह के रिएक्शन मिले हैं.

लोग देने लगे सलाह
बच्चे का चेहरा देख साफ तौर पर लग रहा था कि उसकी पिटाई हो सकती है. बस इसी पर लोगों ने अपनी सलाह देनी शुरू कर दी. किसी ने कहा कि बच्चों को समझने की जरूरत है तो किसी ने हैरानी जताई कि इतना बड़ा बच्चा ऐसी शरारत कैसे कर सकता है?

ग्राहक का बेटा एक देवदूत
वीडियो को इंस्टाग्राम पर paulooliveirapintor अकाउंट से शेयर किया गया है. यह अकाउंट एक प्रोफेशनल पेंटर का है, जिसके कई घरों में पेंट करने वाले विडियो शेयर किए गए हैं. कैप्शन में पेंटर में लिखा है, “ग्राहक का बेटा एक देवदूत है.” वीडियो को 10 लाख लोग देख चुके हैं, लेकिन उसमें कमेंट काफी दिलचस्प हैं.

Back to top button