लड़के ने खुद को दिया चैलेंज, सिर्फ 10 रुपये में गुजारना था पूरा दिन, पेट भरने के लिए खूब पापड़ बेलने पड़े!

कोई शहर कितना सस्ता है, ये तो आपको तभी पता चलेगा जब आप उस शहर में खाने-पीने निकलेंगे. कुछ शहरों में सिर्फ रेस्टोरेंट ही नहीं, रोडसाइड फूड भी इतना महंगा होता है कि लोग वो भी खाने में कतराते हैं. एक लड़के ने खुद को इसी से जुड़ा अनोखा चैलेंज दिया. उसने पूरा 1 दिन सिर्फ 10 रुपये में गुजार दिए. मगर पेट भरने के लिए उसे खूब पापड़ बेलने पड़े. इससे उसे समझ आया कि उस शहर में सिर्फ 10 रुपये में पूरा दिन रहा जा सकता है या नहीं.

सुभादीप पॉल (@moosazindahai) एक कंटेंट क्रिएटर हैं जो अक्सर अजीबोगरीब चैलेंज से जुड़े वीडियोज पोस्ट करते हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो एक दिन 10 रुपये में गुजारने वाले थे. उनके इस चैलेंज में उन्हें पूरे दिन सिर्फ 10 रुपये में अपना पेट भरना था. वो किस शहर में हैं, ये तो उन्होंने नहीं बताया, मगर सबसे पहले वो एक सत्तू के स्टॉल पहुंचे और 10 रुपये में एक ग्लास सत्तू पीकर उनके वो रुपये तुरंत खत्म हो गए.

जब उनके पास 0 रुपये बचे, तब उन्हें समझ आया कि ये चैलेंज इतना भी आसान नहीं होगा. इस वजह से उन्होंने अलग-अलग जगहों पर खाना मांगा, पर बदले में उन्हें कुछ-कुछ काम करना पड़ा. वो एक रोड साइड ढाबे पर लंच करने के लिए पहुंचे. दुकानदार को उन्होंने अपने चैलेंज के बारे में बताया और कहा कि वो खाने के बदले होटल का कोई काम कर देंगे. सुभादीप ने अगले 1-डेढ़ घंटे के लिए काम मांगा. लड़के ने गंदी प्लेट टेबल से हटाई और फिर उसे धुला. ग्राहकों को उसने खाना सर्व किया और अंत में जाकर उसे भी खाना नसीब हुआ.

शख्स ने पेट भरने के लिए धुले बर्तन
ये खाने के बाद भी उसका पेट नहीं भरा तो शाम को वो एक ठेले पर स्नैक्स खाने पहुंच गया. मोमोज के स्टॉल पर काम मांगने पहुंचा तो उसने भी बर्तन ही धुलने को दिया. उसने एक बार फिर गंदी प्लेटों को साफ किया और फिर उसे एक कप चाय और एक प्लेट मोमोज मिल गए. फिर अंत में डिनर करने एक अच्छे रेस्टोरेंट पहुंच गया. वहां पर भी उसने मैनेजर से खाने के बदले काम करने का ऑफर दिया. मैनेजर ने कहा कि ये रेस्टोरेंट का क्लोजिंग टाइम है, थोड़ी देर में वो बंद हो जाएगा. पर एक छोटा सा काम बचा है. मैनेजर ने बताया कि क्लीनर नहीं आया था, जिसकी वजह से बाथरूम नहीं साफ हो पाया. तो सुभादीप को टॉयलेट साफ करना पड़ेगा. फिर क्या था, उसने टॉयलेट साफ किया और बदले में खाना खा लिया.

Back to top button