इस लड़के ने बंद कराया समय रैना का शो! वॉर्निंग भी दी थी- ‘ताला लग जाएगा’, पर हल्के में ले गए लोग

कहते हैं, मुसीबत यूं ही नहीं आती, वो पहले एक चेतावनी देती है. इस चेतावनी को सिर्फ समझदार लोग ही समझ पाते हैं, जिन्हें इसका अंदाज़ा नहीं होता, वो बड़ी समस्या में फंस जाते हैं. कुछ ऐसा ही हाल ही में स्टैंड अप कमेडियन समय रैना के साथ भी हुआ. अगर वो अपने ही शो में आए एक कंटेस्टेंट के इशारे को समझ जाते, तो शायद उनका शो बंद होने की नौबत नहीं आती.

समय रैना (Samay Raina) के शो (India’s got Latent) पर मुसीबत सिर्फ रणवीर अलाहाबादिया (Ranbir Allahabadiya Video) के कमेंट की वजह से नहीं आई, बल्कि शो पर ताला लगने की वॉर्निंग शो में ही आए एक कंटेंस्टेंट ने बहुत पहले ही दे दी थी. उसका वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है. उसने बताया था कि उसका यहां आना ही शो के बंद हो जाने की गारंटी है.

…तो इस बंदे ने लगाई शो पर पनौती
दरअसल, समय रैना के इंडियाज़ गॉट लैटेंट नाम के शो पर कुछ दिनों पहले एक कंटेस्टेंट आया था. इस बंदे ने अपना इंट्रो देते हुए ही बताया था कि वो आज तक जहां भी गया है, वो जगह ही बंद हो गई. इस शो में राखी सावंत भी गेस्ट बनकर आई हुई थीं. बंदे ने साफ बताया था – “मैं पहले एक प्ले स्कूल में था तो वो स्कूल बंद हो गया, उसके बाद मैं दूसरे स्कूल में गया तो वहां भी ताला लग गया. इतना ही नहीं जिस कॉलेज में मैंने दाखिला लिया वो कॉलेज भी बंद हो गया. फिर जिस कंपनी में मेरा प्लेसमेंट लगा था वो कंपनी तक बंद हो गई.” इतना सुनकर वहां मौजूद जज अफसोस मनाने लगे. समय रैना भी वहां मौजूद थे लेकिन उन्होंने इसे मज़ाक में ले लिया.

लोगों ने किए मज़ेदार कमेंट
इस कंटेस्टेंट के वीडियो को सोशल मीडिया के अलग अलग प्लेटफॉर्म्स पर खूब शेयर किया जा रहा है. इसे the_ultimate_trolls_ नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर ही 36 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि 1 लाख से ज्यादा लोगों ने शेयर किया है. इस पर आए कमेंट ज़बरदस्त हैं. एक यूजर ने लिखा – ‘इस भाई को कोई बिग बॉस में भेजो यार.’ वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा – ‘तो ये भाई एक मकसद के तहत शो में आया था.’ कुछ ने इसे अल्टीमेट पनौती कहा तो कुछ ने एमबीए चायवाला का भी भाई बता दिया.

Back to top button