लड़के को लगी जोर की भूख, फट से खा लिया 5 दिन का ‘सड़ा पास्ता’, फिर ऐसा सोया कि उठा नहीं दोबारा!

घर में अक्सर खाना खराब हो जाता है तो लोग उसे फेंक देते हैं, पर कुछ लोगों की आदत होती है कि वो कंजूसी के चलते खराब हो गए खाने को भी नहीं फेंकते और खाने की कोशिश करने लगते हैं. यूं तो 1 दिन बासी खाना भी नहीं खाना चाहिए, पर कभी-कभी वो खराब नहीं होता, तो लोग उसे खा लेते हैं. मगर एक लड़के ने तो हद ही कर दी, उसने 5 दिनों से रखा बासी पास्ता खा लिया जो सड़ने की स्थिति में आ गया था. उसके बाद जो हुआ, वो लड़का सोया पर दोबारा उठ नहीं पाया क्योंकि नींद में ही उसकी मौत हो गई थी.
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार ये मामला पुराना है जो बेल्जियम के एक 20 वर्षीय लड़के का है. इसे यूएस जर्नल ऑफ क्लिनिकल बायोलॉजी में साल 2008 में पब्लिश किया गया था. लड़के की मौत अक्टूबर 2008 में हुई थी. हाल ही में डॉ. बर्नार्ड ने अपने यूट्यूब चैनल पर इस मामले के बारे में लोगों को फिर से बताया. हुआ यूं कि एजे नाम के इस लड़के को एक दिन बहुत भूख लगी. इस वजह से उसने 5 दिनों से रखा बासी टमाटर वाला पास्ता खा लिया.
लड़के ने खा लिया 5 दिन का बासी पास्ता
रिपोर्ट के अनुसार पास्ता फ्रिज में नहीं, बल्कि किचन में ही कमरे के तापमान में रखा हुआ था. उसने माइक्रोवेव में पास्ता को गर्माया, खाया और फिर घर से बाहर खेलने चला गया. करीब 30 मिनट बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी. उसे तेज सिर दर्द, पेट में दर्द, उल्टी और दस्त होने लगा. डॉक्टर को दिखाने की जगह उसे लगा कि उसे मामूली फूड पॉइजनिंग हुई है. इस वजह से उसने ढेर सारा पानी पिया और फिर रात में सो गया.
इस वजह से हुई लड़के की मौत
अगली सुबह माता-पिता को एजे अपने बिस्तर पर मरा हुआ मिला. उसकी मौत का वक्त सुबह के 4 बजे बताया गया, यानी पास्ता खाने के करीब 10 घंटे बाद. पोस्ट मॉर्टेम से पता चला कि उसकी मौत लिवर नेक्रोसिस और अक्यूट पैनक्रियाटाइटिस की वजह से हुई थी. डॉ. बर्नार्ड अपने यूट्यूब चैनल पर अजीबोगरीब मेडिकल केसेज के बारे में बताते हैं. डॉक्टर ने बताया कि एजे के खाने में बैसिलस सिरस नाम का बैक्टीरिया मिला जो शरीर में टॉक्सिन पैदा कर देता है जो जान के लिए हानीकारक होते हैं.