ब्वॉयफ्रेंड को KISS करती दिखीं ये बॉलीवुड की महानायिका, अब आ रही हैं इनकी शादी की खबरें

मुंबई। इलियाना डिक्रूज ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें वो ब्वॉयफ्रेंड एंड्रयू नीबोन को किस करती नजर आ रही हैं। बता दें कि इलियाना पिछले 4 साल से नीबोन को डेट कर रही हैं और उन्होंने कभी भी अपने प्यार को एक्सप्रेस करने में झिझक महसूस नहीं की। वो अक्सर सोशल मीडिया पर ब्वॉयफ्रेंड के साथ अपनी फोटो पोस्ट करती रहती हैं। 

ब्वॉयफ्रेंड को KISS करती दिखीं ये बॉलीवुड की महानायिका, अब आ रही हैं इनकी शादी की खबरें

न्यूड फोटो से सुर्खियों में आईं इलियाना…

जनवरी, 2017 में इलियाना ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की थी, जिसमें वो बाथटब में न्यूड अवतार में दिखी थीं। यह बोल्ड फोटो उनके ब्वॉयफ्रेंड एंड्रयू नीबोन ने क्लिक की है। दिलचस्प बात यह है कि इस पर लोगों की प्रतिक्रिया से बचने के लिए इलियाना ने ‘Turn Off Commenting’ कर दिया था। ऐसा करने पर कोई भी इस फोटो पर कमेंट नहीं कर पाया था।

इसे भी देखें:- जांबाज मार्शल अर्जन सिंह पर भांजी मंदिरा का बड़ा चौकाने वाला खुलासा, जानकर हो जायेंगे हैरान

आ चुकी हैं गुपचुप शादी की खबरें…

इलियाना का इंस्टाग्राम भी एंड्रयू द्वारा खींची गई फोटोज से भरा हुआ है। हालांकि कई बार तो ये खबरें भी आईं कि इलियाना और नीबोन ने ऑस्ट्रेलिया में गुपचुप तरीके से शादी कर ली है लेकिन दोनों इसे सीक्रेट रखना चाहते हैं। इससे पहले दिसंबर, 2016 में दोनों के फिजी में वेकेशन एन्जॉय करने की खबर आई थी।

इसे भी देखें:- ये एक्ट्रेस खुद को बताती है मोदी की ‘बेटी’, जानिए क्या है सच

कौन हैं एंड्रयू नीबोन…

एंड्रयू नीबोन ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर हैं। दोनों का रिश्ता बॉलीवुड में किसी से छिपा नहीं है। कुछ साल पहले एक अवॉर्ड सेरेमनी में साथ दिखाई देने के बाद इनका रिश्ता और चर्चित हो गया था। कई मौकों पर इलियाना खुद एंड्रयू के साथ अपनी रिलेशनशिप को कबूल चुकी हैं।

इसे भी देखें:- ऐसी क्या थी वजह, जो इस फ्लैट को खरीदने के लिए इस एक्ट्रेस ने बेच दी अपनी…

देवदासु है इलियाना की डेब्यू फिल्म…

1 नवंबर, 1987 को पुणे में इलियाना का जन्म गोवा की कैथोलिक फैमिली में हुआ। इलियाना की मदर टंग (मातृभाषा) कोंकणी है। शुरुआती दिनों में इलियाना ने कई विज्ञापनों में काम किया। उनकी डेब्यू फिल्म 2006 में आई ‘देवदासु’ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button