इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में बोरे में भरा मिला युवती का शव

बनारस रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन के जनरल कोच में युवती का शव बोरे में भरा मिला। उसका हाथ-पैर रस्सी से बांधकर बोरे में भरा गया था। स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची जीआरपी और बनारस पुलिस की मदद से बोरे को खोला गया। शव देखकर युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही है। 

बनारस स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर पांच पर इंटरसिटी एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक जूट के बोरे में युवती का हाथ-पैर बंधा हुआ शव मिला। घटना को लेकर मौके पर हड़कंप मच गया। 

यह है मामला 
जानकारी के अनुसार लखनऊ से बनारस स्टेशन आने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस मंगलवार की रात प्लेटफार्म नंबर पांच पर आकर लगभग 8 बजे खड़ी हुई। देर रात लगभग 12:40 बजे स्टेशन मास्टर ने जीआरपी चौकी प्रभारी धनंजय मिश्र को गाड़ी संख्या 15108 के जनरल बोगी में बोरे में बंधी कोई वस्तु पड़े होने की सूचना दी। बताया कि बोरे से दुर्गंध आ रहा है। 

सूचना पर सक्रिय हुई जीआरपी/आरपीएफ द्वारा बनारस पुलिस की मदद से बोरे को खोलकर देखा गया तो उसमें लगभग 30 वर्षीय अज्ञात युवती का शव पड़ा था। उसके हाथ व पैर में रस्सी बंधा हुआ था। डॉक्टर द्वारा परीक्षण भी कराया गया।  

मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने भी जांच की। इस दौरान तलाशी में कुछ नहीं मिला। सूचना पर पुलिस उप अधिक्षक कुंवर प्रभात सिंह, जीआरपी कैंट प्रभारी हेमंत सिंह भी पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गए।

Back to top button