‘आर्टिकल 370’ का धमाकेदार आगाज

फिल्म आर्टिकल 370 को लेकर लंबे समय से चर्चाओं का बाजर गर्म है। काफी इंतजार के बाद डायरेक्टर आदित्य सुहास जांभले के निर्देशन में बनी ये मूवी आज से बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है।

यामी गौतम स्टारर इस फिल्म को लेकर फैंस में काफी बज देखा जा रहा है, जिसके चलते आर्टिकल 370 को लेकर पॉजिटिव रिव्यू भी सामने आ रहे हैं। इस बीच गौर करें आर्टिकल 370 के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो इस मूवी ओपनिंग डे पर कमाई के मामले में धूम मचा दी है।

ओपनिंग डे पर इतने करोड़ से आर्टिकल 370 ने खोला खाता
भारत सरकार द्वारा धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर से धारा 370 हटाने जाने की कहानी को आर्टिकल 370 में दिखाया गया है। इस मूवी में यामी गौतम, शाह रुख खान की जवान मूवी फेम एक्ट्रेस प्रियामणि और हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर अरुण गोविल जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में मौजूद हैं।

यामी के पति और उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने वाले डायरेक्टर आदित्य धर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया। आर्टिकल 370 को लेकर फैंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है, जिसके चलते ओपनिंग डे पर इस फिल्म ने कमाल का प्रदर्शन कर के दिखाया है।

एक नजर डाली जाए यामी गौतम की इस फिल्म की पहली दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के अनुसार इस मूवी ने रिलीज के पहले दिन करीब 5.75 करोड़ का कारोबार किया। कम बजट की फिल्म होने के बावजूद आर्टिकल 370 ने शानदार शुरुआत का आगाज किया है। बता दें कि 99 रुपये टिकट ऑफर ऑन फ्राइडे के तहत इस फिल्म ने पहले दिन नेशनल चैन में करीब 1 लाख 40 हजार टिकटों की एडवांस बुकिंग हासिल की।

2024 की सबसे बड़ी ओपनर
फाइटर – 24 करोड़
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया – 6 करोड़
आर्टिकल 370 – 5.75 करोड़
बता दें कि आर्टिकल 370 की कमाई के ये आंकड़े फिलहाल पूर्वानुमान हैं और उनमें फेरबदल देखने को मिल सकता है।

क्रैक पर भारी पड़ी आर्टिकल 370
जिस तरह से आर्टिकल 370 के पहले दिन की बॉक्स कमाई के रुझान सामने आ रहे हैं, उसके आधार पर ये कहा जा सकता है कि यामी गौतम की फिल्म एक्टर विद्युत जामवाल की एक्शन थ्रिलर क्रैक पर भारी पड़ती नजर आ रही है। मालूम हो कि आर्टिकल 370 के मुकाबले विद्युत की इस फिल्म CRAKK की एडवांस बुकिंग काफी कम रही।

Back to top button