भाजपा की जीत से जनता को होगा लाभ

दिल्ली की जीत भाजपा के लिए जितनी अहम है, उतनी ही दिल्लीवासियों के लिए भी है। क्योंकि अब उन्हें उन केंद्रीय योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना पड़ेगा, जिससे उन्हें आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने अपनी सियासी प्रतिस्पर्धा के चलते अब तक वंचित रखा है।

इनमें बुजुर्गों व आम लोगों के स्वास्थ्य से जुड़ी आयुष्मान भारत, पीएम श्री जैसे प्रमुख स्कीमों सहित शहरी विकास, कृषि व परिवहन मंत्रालय से जुड़ी दर्जनों केंद्रीय योजनाएं शामिल है। जल्द ही दिल्ली के लोगों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

यमुना की सफाई, प्रदूषण पर काबू के उपायों पर तेजी से होगा काम

इसके साथ ही यमुना की सफाई और वायु प्रदूषण जैसे मुद्दों पर अब दिल्ली में तेजी से काम होता दिखेगा। अभी तक केंद्र से पैसा लेने के बाद भी दिल्ली की आप सरकार का इस तरफ ध्यान नहीं था। यही वजह थी कि हाल ही में चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के लोगों को केंद्रीय योजनाओं से दूर रखने का मुद्दा उठाया था।

‘दिल्लीवासी नहीं ले पा रहे थे आयुष्मान भारत योजना का लाभ’

उन्होंने कहा था कि आयुष्मान भारत जैसी जिस योजना का पूरा देश लाभ ले रहा है, वहीं दिल्ली के लोगों के इससे वंचित रखा गया है। दिल्ली की आप सरकार के शिक्षा सुधार के दावों पर उन्होंने सवाल उठाए थे और बच्चों से चर्चा में कहा था कि सुना है कि दिल्ली में नौवीं के बाद बच्चों को पास ही नहीं किया जाता है।सिर्फ उन्हीं बच्चों को पास किया जाता है, जिनके पास होने की गांरटी होती है।

कृषि योजनाओं को लागू न करने पर कृषि मंत्री ने जताया था ऐतराज

उन्हें डर रहता है कि यदि ये दसवीं में फेल हो जाएंगे तो उन सवाल खड़े होंगे। चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कृषि से जुड़ी दर्जनों योजनाओं को दिल्ली में लागू न किए जाने का मुद्दा उठाया था और इसे लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र भी लिखा था।

बीजेपी के लिए दिल्ली की जीत इसलिए भी अहम

उन्होंने कहा था दुख होता है कि कृषि से जुड़ी जिन योजनाओं का लाभ देश भर का किसान ले रहा है, उन्हीं योजनाओं का लाभ वे दिल्ली के अपने किसानों को नहीं दे पा रहे हैं। दिल्ली की जीत भाजपा के लिए इसलिए भी अहम है क्योंकि केंद्र में बड़ी जीत के बाद भी राष्ट्रीय राजधानी में ही दूसरे दल की सरकार थी।

Back to top button