सामने आया सबसे बड़ा राज, जानिए क्यों सफ़ेद रंग के होते है हवाई जहाज?

क्या आप हवाई जहाज से यात्रा करते है? आजकल ये साधन सभी के लिए तकरीबन तकरीबन  भी के लिए बिलकुल सुगम सा हो गया है और इसके पीछे का एक कारण भी है कि कम्पीटीशन ने हवाई जहाज को लेकर दाम पहले की तुलना में काफी कम कर दिया है और आज की तारीख में तो एक मिडल क्लास का व्यक्ति भी आराम से हवाई जहाज में सफ़र कर लेता है हालांकि गरीब की पहुँच से तो ये आज भी बेहद ही दूर है और शायद हमेशा ही रहेगा लेकिन हवाई जहाज हवा में इतनी स्पीड से उड़ता है तो उसके तथ्य भी बड़े ही हवा हवाई से ही होंगे ये बात तो जगजाहिर सी है आप इस बात को कत्तई नकार नही सकते है हवाई जहाज

ऐसे में एक सवाल लोगो के मन में ये भी उठकर के आता है कि ऐसा क्यों होता है? वैसा क्यों होता है, आपने हवाई जहाज को देखा तो होगा सारे के सारे प्लेन सफ़ेद क्यों होते है? कोई भी प्लेन काला नीला पीला हरा ऐसा क्यों नही होता है? इसके पीछे कोई तो कारण रहता ही होगा यूँही तो नही रखा जाता एक ही रंग तो आखिर क्या कारण है?

इसे भी पढ़े: बिना पटरियों के चलेगी ये स्मार्ट ट्रेन, चीन में हुई शुरू….देखे विडियो

 

दरअसल इसके पीछे वैज्ञानिक कारण है सफ़ेद रंग जो है वो उष्मा का कुचालक रंग है और प्लेन जब आकाश में उड़ते है तो उनपर बड़ी तेज सूर्य की किरने पड़ती हुई जिससे ऊष्मा भी आती है और सफ़ेद रंग का होने की वजह से वो अधिकतर ऊष्मा का कुचालन कर देता है और प्लेन उतना ज्यादा गर्म नही होता है जितना की सामान्यत तौर पर होना चाहिए और एक दूसरा कारण ये भी है कि अगर किसी कारण से प्लेन दुर्घटना ग्रस्त हो जाता है तो ऐसे में प्लेन को सफेद रंग होने की वजह से वो आसानी से ढूंढा भी जा सकता है

इस तरीके से प्लेन पर हजारो लोगो की जान होती है ऐसे में इससे जुडी हर सूक्ष्म से सूक्ष्म बातो का भी ध्यान रखना जरूरी होता है क्योंकि एक छोटी सी लापरवाही सबकी जान पर खतरा बन सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button