बड़ीखबर! अनाथ बच्चों को कान्वेंट स्कूल में पढ़ाएगी सरकार

लखनऊ: माता-पिता एवं अपनों को खो चुके बच्चों को अब दर-दर की ठोकरें नहीं खानी पड़ेगी। बच्चों को दो जून की रोटी कमाने के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़ेगा। ऐसे बच्चों को कान्वेंट स्कूल में शिक्षा दिलाने का जिम्मा सरकार ने उठाया है और तीन बच्चों को चयनित किया गया है।

बीएसए के नेतृत्व में गठित की गई कमेटी
भिक्षा से शिक्षा की ओर कार्यक्रम के तहत बेसहारा बच्चों को समाज का जिम्मेदार नागरिक बनाने के लिए उनको बेहतर शिक्षा दिलाने के उद्देश्य से स्कूल भेजने का निर्णय लिया गया है। बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई है। बच्चों का डॉक्टरों से परीक्षण कराया जाएगा साथ ही टीम ऐसे बच्चों का मानसिक स्तर परखेगी। इसके बाद रिपोर्ट जिला प्रोबेशन अधिकारी को भेजी जाएगी।

बच्चों के नर्सरी से लेकर उच्च शिक्षा तक का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी
जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह ने बताया कि सीएमएस, एसकेडी और अवध कॉलेजिएट में दाखिला कराया जाएगा। बच्चों के नर्सरी से लेकर और उच्च शिक्षा तक का पूरा खर्च सरकार वहन करेगी। अनाथ बच्चों को पढ़ाकर बेहतर नागरिक बनाने के साथ ही उनके जीवन स्तर को सुधारने के ध्येय से इसकी शुरुआत की गई है। अनाथ बच्चों को बेहतर शिक्षा दिलाने की योजना सरकार की प्राथमिकता में है।

Back to top button