फिल्म नमस्ते इंग्लैंड की रिलीज डेट में आया बड़ा बदलाव, अब इस दिन होगी रिलीज

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर और एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म ‘नमस्ते इंग्लैंड’ इन दिनों काफी चर्चा में है। बता दें, हाल ही में फिल्म की रिलीज डेट को बदला गया है। फिल्म की रिलीजिंग 7 दिसंबर को तय हई थी, लेकिन अब इसे दशहरा पर्व पर यानी 19 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। इन सबके बीच यह सवाल उठने लगा है कि आखिर फिल्म की रिलीज डेट क्यों बदल दी गई?

अब जाकर इसका राज खुला है। खबरों के अनुसार ‘नमस्ते इंग्लैंड’ के निर्देशक विपुल अमृतलाल शाह ने फिल्म की रिलीज डेट को इसलिए बदला हैै क्योंकि 7 दिसंबर को अजय देवगन की मल्टीस्टारर फिल्म ‘टोटल धमाल’ रिलीज होने वाली है, ऐसे में अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा को डर सताने लगा है कि अजय की फिल्म के चलते उन्हें दर्शक कम मिलें।
वहीं हाल ही में अजय देवगन की एक और नई फिल्म का पोस्टर सामने आया है। बता दें इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस तब्बू नजर आएंगी। अजय और तब्बू की यह फिल्म कॉमेडी ड्रामा पर आधारित बताई जा रहा है। फिलहाल, इस फिल्म के नाम का खुलासा अभी नहीं किया गया है। फिल्म के पोस्टर के अनुसार अजय देवगन और तब्बू की यह फिल्म भी दशहरा पर ही रिलीज होगी।
अगर तब्बू और अजय देवगन की फिल्म की तारीख नहीं बदलती है और दशहरा पर ही रिलीज होती है, तो अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की ‘नमस्ते इंग्लैंड’ की मुश्किलें फिर से बढ़ सकती हैैं। आपको बता दें ‘नमस्ते इंग्लैंड’ साल 2007 में आई अक्षय कुमार और कटरीना कैफ स्टारर फिल्म ‘नमस्ते लंदन’ का सीक्वल है।