त्योहारों पर चाहिए खूबसूरत लुक, तो तैयार होते वक्त रखें इन बातों का ध्यान दिखेंगे खुबसूरत
इस साल दिवाली का त्योहार 12 नवंबर को मनाया जाएगा, जिसकी तैयारी लोगों ने शुरू कर दी है। पांच दिनों तक चलने वाले दीपोत्सव में दिवाली के दिन माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। इस महापर्व की शुरूआत धनतेरस के त्योहार से होती है।
धनतेरस के बाद नरक चतुर्दशी, फिर दिवाली उस के बाद गोवर्धन पूजा और फिर भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है। अपने परिवार के साथ लोग त्योहारों में समय बिताते हैं और यादें संजोंते हैं। इस मौके पर हर कोई खूबसूरत दिखता चाहता है।
खासतौर पर अगर बात करें महिलाओं की तो वो त्योहारों के मौके पर खूबसूरत दिखने के लिए पहले से ही तैयारी करती हैं। स्किन केयर के साथ-साथ महिलाएं अपने मेकअप और कपड़ों का भी खास ध्यान रखती हैं। अगर आप भी त्योहारों के सीजन में एथनिक वियर पहनने का सोच रही हैं तो तैयार होते वक्त कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें।
सोच-समझ कर करें कपड़ों का चयन
ज्यादातर लोग जल्दबाजी के चक्कर में त्योहारों पर भी गलत कपड़े चुन लेते हैं। अगर आप दिवाली या अन्य त्योहार के लिए कपड़े लेने का सोच रही हैं तो ध्यान रखें आपके कपड़े एथनिक ही होने चाहिए। अगर आपको साड़ी पहनना पसंद है तो साड़ी एक बेहतर विकल्प है। ऐसे में आप साड़ी ही पहनें।
अगर आपको एथनिक वियर नहीं पहनना हैं तो आप इंडो वेस्टर्न आउटफिट का चयन भी कर सकती हैं। ये आपको खूबसूरत लुक देगा। इससे आपके लुक में पारंपरिक के साथ-साथ वेस्टर्न टच भी आएगा।
रंग का रखें ध्यान
दिवाली के दिन लोग पूजा भी करते हैं। ऐसे में ध्यान रखें कि आप काला रंग ना पहनें। इसके साथ ही पूजा के वक्त पीले, लाल, नारंगी रंग के कपड़े बहुत ही आकर्षक दिखते हैं। पुरुष भी इन्हीं रंगों के कपड़े कैरी कर सकते हैं।
बनाएं अलग हेयर स्टाइल
अगर आप अपने लुक में कुछ अलग टच देना चाहती हैं तो अपने हेयर स्टाइल का खास ध्यान रखें। एथनिक वियर के साथ जूड़ा बनाकर आप उसपर गजरा लगा सकती हैं। अगर खुले बाल रख रही हैं तो बालों में कुछ क्लिप्स जरूर लगाएं।
ज्वेलरी का रखें ध्यान
अगर आप पारंपरिक साड़ी पहन रही हैं तो टैंपल ज्वेलरी एक बेहतर विकल्प है लेकिन अगर आप कुछ इंडो वेस्टर्न पहन रही हैं तो उसी के हिसाब से गहने पहने।
कपड़ों से हिसाब से करें मेकअप
अगर आप कुछ हल्का पहन रही हैं तो मेकअप डार्क रख सकती हैं, लेकिन अगर आपका आउटफिट काफी हैवी है तो उसके साथ हल्का मेकअप आप कैरी कर सकती हैं। इसी से आपका लुक कंप्लीट होगा।