दिवाली पर चाहिए खूबसूरत चेहरा तो नरक चतुर्दशी पर हल्दी से करें उबटन, जानें इसके फायदे
दिवाली एक ऐसा त्योहार है, जिसे हर कोई बेहद धूमधाम से मनाया है। पांच दिन चलने वाले दीपोत्सव के महापर्व की धूम हर जगह दिखाई देने लगी है। इस महापर्व की शुरुआत धनतेरस के त्योहार से होती है। धनतेरस के दिन लोग जमकर खरीदारी करते हैं और मिठाइयां खाते हैं। इसके अगले दिन लोग छोटी दिवाली यानी कि नरक चतुर्दशी का त्योहार मनाया जाता है। नरक चतुर्दशी के दिन लोग घरों को अच्छे से साफ करते हैं। इस दिन उबटन लगाने की भी परंपरा है।
वैसे तो आजकल उबटन के रेडीमेड पैक्स भी मिल जाते हैं, लेकिन आप चाहें तो पारंपरिक तरह से घर पर ही हल्दी का उबटन तैयार कर सकती हैं। हल्दी में पाए जाने वाले तत्वों से आपका चेहरा खिल उठेगा। अगर आप घर पर उबटन बनाएंगी तो इसमें किसी प्रकार के केमिकल मिले नहीं होंगे, जिस वजह से किसी तरह के साइड इफेक्ट का डर नहीं होगा।
हल्दी, दूध और शहद
इन तीनों की मदद से उबटन बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में 2 चुटकी हल्दी लेकर और उसमें 2 चम्मच दूध और एक चम्मच शहद मिला लें। इसके बाद इस उबटन को पूरे चेहरे पर अच्छी तरह लगाए रखने के 15 मिनट बाद धो लें। इसके इस्तेमाल से दिवाली के त्योहार पर आपका चेहरा खिला खिला रहेगा।
हल्दी और नीम
नीम और हल्दी दोनों चीजों में ही ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो त्वचा की कई परेशानियों को दूर करते हैं। इसको बनाने के लिए एक से 2 चम्मच नीम का पाउडर लें और उसमें आधा चम्मच हल्दी मिला लें। इस पेस्ट में हल्का पानी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इससे आपका चेहरा खिल उठेगा।
हल्दी और दही
दही में दो चुटकी हल्दी मिलाकर आप इसे अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इस पेस्ट की मदद से अपने चेहरे पर आप स्क्रब भी कर सकते हैं। स्क्रब करने के बाद उसे कुछ समय बाद धो दें।
मुल्तानी मिट्टी और हल्दी
इस उबटन को बनाने के लिए सबसे पहले 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी लें और उसमें पानी मिलाकर कुछ देर अलग रख दें। इसके बाद इसमें एक से 2 चुटकी हल्दी और जरूरत के अनुसार गुलाबजल मिलाकर पेस्ट बनाएं। इससे आपका चेहरा दमक उठेगा।