पाकिस्तान के लिए डेब्यू कर रहे गेंदबाज ने खत्म किया 62 विकेटों का अजीब सूखा

 पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच मुल्तान में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में पाकिस्तान ने एक युवा गेंदबाज कासिफ अली को डेब्यू का मौका दिया है और अपने पहले ही टेस्ट मैच में इस युवा गेंदबाज ने कमाल करते हुए 62 विकेटों के सूखे को खत्म कर दिया।

पाकिस्तान ने पहला टेस्ट मैच आसानी से अपने नाम किया था। पाकिस्तान की इस जीत में उसकी स्पिन जोड़ी का रोल अहम रहा था। साजिद खान और नोमान अली ने अपनी फिरकी का ऐसा जाल बुना था कि बल्लेबाज ढेर हो गए थे। ये जोड़ी बीते कुछ मैचों से घर में पाकिस्तान की जीत का अहम कारण बनी है।

62 विकेटों का सूखा खत्म
पाकिस्तान के लिए अपना पहला मैच खेल रहे कासिफ ने अपने पहले ही ओवर में विकेट ले लिया। पारी का दूसरा ओवर फेंकने आए कासिफ ने पांचवीं गेंद पर मिकाइल लुइस को पवेलियन भेज दिया और इसी के साथ कासिफ ने 62 विकेटों से चले आ रहे सिलसिले को खत्म कर दिया।

दरअसल, पाकिस्तानी टीम ने इस मैच से पहले अपने घर में टेस्ट में जो 62 विकेट चटकाए थे वो सभी स्पिनरों ने लिए थे। अब जाकर पाकिस्तान के किसी तेज गेंदबाज ने विकेट निकाला है और ये काम किया है अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे कासिफ अली ने।

वेस्टइंडीज की हालत खराब
कासिफ ने जो विकेटों का सिलसिला शुरू किया था वो लगातार जारी रहा और विंडीज की टीम के बल्लेबाज विकेट पर पैर जमाने में विफल रहे। हालांकि, कासिफ के बाद जो सात विकेट गिरे वो सभी स्पिनरों ने ही लिए।

Back to top button