कठुआ आतंकी हमला : आतंकियों को तलाश रहे हैं हेलिकॉप्टर, ड्रोन और खोजी कुत्ते

कठुआ के बिलावर उपजिले में बदनोता के बरनूड में जेंडा नाले के पास सोमवार को हुए आतंकी हमले के बाद से सुरक्षा बल अलर्ट हैं। इलाके में बड़े स्तर पर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। आतंकियों की तलाश में ड्रोन और खोजी कुत्ते भी लगाए गए हैं। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है।
अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार शाम एनआईए की एक टीम बदनोता में जेंडा नाले के पास पहुंच गई। जहां आतंकियों ने सेना के काफिले पर हमला किया था, वहां जांच शुरू कर दी है। सोमवार शाम से ही सेना और एसओजी ने इलाके में जगह-जगह घेरांबदी कर दी थी। बाकायदा उधमपुर और बनी के ढग्गर इलाके से भी सुरक्षाबल हर गतिविधि पर कड़ी निगरानी रखे हुए हैं।
मंगलवार तड़के फिर से तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। पैरा कमांडो के साथ-साथ ड्रोन की भी मदद ली जा रही है। करीब 11 बजे पठानकोट से आई पैरा कमांडो की टीम ने बदनोता के जंगलों को खंगालना शुरू किया। एसओजी और स्थानीय पुलिस भी लगातार आतंकियों की तलाश में जुटी हैं। किंडली से लेकर मल्हार के अलग-अलग इलाकों में तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। सुबह से ही सेना के हेलिकॉप्टर भी लगातार पहाड़ी इलाकों में निगरानी बनाए हुए हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आला अधिकारी भी बिलावर पहुंच गए हैं। डीजीपी आरआर स्वैन ने सुरक्षाबलों के साथ आतंकी हमले के संबंध में समीक्षा भी की है। बाकायदा ऑपरेशन पर निगरानी रखते हुए उन्होंने जरूरी निर्देश भी जारी किए हैं।
आतंकी हमले के संबंध में मल्हार पुलिस थाने में भारतीय न्याय संहिता की धारा 109,61,113,147,149 और यूएपीए 13,16,18,23 के अलावा 7/27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है।
बलिदानियों के पार्थिव शरीर किए एयरलिफ्ट, घायलों को भी मिलिट्री अस्पताल पहुंचाया
उधर, सोमवार रात को ही सेना के हेलिकॉप्टरों की मदद से घायल जवानों को बिलावर से सैन्य अस्पतालों में शिफ्ट कर दिया गया। एक बलिदानी का पार्थिव शरीर भी शिफ्ट किया गया। मंगलवार को चार अन्य बलिदानी सैन्य जवानों के पार्थिव शरीर बिलावर से हेलिकॉप्टर के जरिए शिफ्ट कर दिए गए। एडीसी बिलावर विनय खोसला ने बताया कि सेना के पांच जवान बलिदान हुए हैं। वाहन में 13 वाहन में जवान थे, जिनमें से आठ घायल हैं। छह जवानों को रात में ही पठानकोट अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था। घायलों को प्राथमिक उपचार बिलावर में दिया गया है। वारदात को अंजाम देने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। सेना और प्रशासन उचित कार्रवाई में जुटे हैं।