गुजरात टाइटंस का माहौल शानदार, विश्व स्तरीय खिलाड़ी के साथ खेलने को लेकर उत्साहित हूं; Kagiso Rabada ने खोले राज

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा आईपीएल 2025 में नई फ्रेंचाइजी गुजरात टाइटंस से खेलेंगे। रबाडा का कहना है कि नरेन्द्र मोदी स्टेडियम भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम है और यहां गेंदबाजी करने में मजा आएगा।
गुजरात की टीम काफी संतुलित है और इस बार खिताब जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगे। कगिसो रबाडा से अभिषेक त्रिपाठी ने विशेष बातचीत की। पेश हैं प्रमुख अंश:-
सवाल – इस बार मेगा नीलामी में आपको गुजरात टाइटंस ने खरीदा था। नई टीम के साथ इस नई चुनौती को लेकर आप कितने उत्साहित हैं?
रबाडा – मैं अहमदाबाद में खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। इसके साथ ही नए सत्र में मैं राशिद खान के साथ खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि मैं और वह पिछले दो तीन साल से साथ खेल रहे हैं। गुजरात की टीम बहुत ही संतुलित है।
इसमें कई शानदार बल्लेबाज और गेंदबाज हैं और हमारा घरेलू मैदान भारत का सबसे बड़ा स्टेडियम है और इसकी पिच पर तेज गेंदबाजी करने में बहुत मजा आएगा।
सवाल – आप पहले दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं। एक फ्रेंचाइजी के तौर पर आप गुजरात टाइटंस को कैसे देखते हैं?
रबाडा – मैं समझता हूं कि फ्रेंचाइजी के तौर पर गुजरात बहुत अच्छी तरह से संगठित है। माहौल काफी शानदार हैं। कोच आशीष नेहरा काफी हंसी मजाक करते हैं। डेविड मिलर (टाइटंस के पूर्व बल्लेबाज) से बात करके मैंने इस फ्रेंचाइजी के बारे में बहुत कुछ जाना है। उम्मीद है कि सबकुछ काफी अच्छा रहेगा। हम खिताब जीतने के लिए पूरा जोर लगाएंगे।
सवाल – शुभमन गिल की अगुआई में टीम की रणनीति इस सीजन के लिए कैसी होगी?
रबाडा – जहां तक टीम रणनीति की बात है तो मैं इसे सार्वजनिक रूप से नहीं बता सकता। हमने चीजें साधारण रखने की योजना बनाई है। गुजरात टाइटंस अपने खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की स्वतंत्रता देती है, जिससे मैदान पर अच्छा प्रदर्शन करने में काफी मदद मिलती है।
सवाल – आप सिराज, कृष्णा और इशांत के साथ मिलकर पेस अटैक की अगुआई करेंगे। आप इस साझेदारी को कैसे कामयाब होते देखते हैं?
रबाडा – हमने साथ काफी अभ्यास किया है। एक-दूसरे से बाउंस आइडिया को सीखा है। एक दूसरे की मजबूती और कमजोरी को जानते हैं। मैं इशांत के साथ पहले भी दिल्ली के लिए खेल चुका हूं। हमारी ट्यूनिंग काफी बढ़िया है। एक बार फिर से उनके साथ खेलने में मजा आएगा।