प्राचीन रुक्मणी मठ का होगा कायाकल्प, सरकार के तीन मंत्रियों की मौजूदगी में हुआ भूमिपूजन

जिले के पटेरा तहसील के कुंडलपुर स्थित प्राचीन रुक्मणी मठ का अब नया स्वरूप दिखाई देगा, क्योंकि यहां करोड़ों रुपए की लागत से निर्माण कार्य शुरू होने वाला है। शनिवार को मध्य प्रदेश शासन के पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, संस्कृति राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी और पशुपालन मंत्री लखन पटेल की उपस्थिति में विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन संपन्न हुआ। जिसमें कई जनप्रतिनिधियों के साथ स्थानीय लोगों की मौजूदगी रही।

मंत्री प्रहलाद पटेल ने बताया कि माता रुक्मणी की प्रतिमा की स्थापना के बाद अब मंदिर परिसर के समग्र विकास की योजना बनाई गई है। स्थानीय लोगों की आस्था को देखते हुए मठ के सौंदर्याकरण का निर्णय लिया गया है। इस योजना के तहत मंदिर परिसर में सीसी रोड, तालाब निर्माण, घाट, प्रवेश द्वार और चार दीवारी का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा यदि दूसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं बने होते तो रूकमणि माता की मूर्ति वापिस नहीं आती।

संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने घोषणा की रूकमणि माता मंदिर परिसर में पारंपरिक मेला लगाया जाएगा और शासन के कलेंडर में रूकमणि महोत्सव की तिथि तय करेंगे। क्योंकि इस परिसर को सुरक्षित रखने की जरूरत है। बता दें है कि वर्ष 2005 में इसी मठ से माता रुक्मणी की प्राचीन प्रतिमा चोरी हो गई थी, जो बाद में राजस्थान में बरामद हुई। प्रतिमा को पहले ग्यारसपुर संग्रहालय में रखा गया और तीन वर्ष पूर्व दमोह के रानी दमयंती संग्रहालय में स्थानांतरित किया गया। अब यह प्रतिमा पुनः मूल स्थान रुक्मणी मठ में स्थापित कर दी गई है।

Back to top button