
राजस्थान में जल जीवन मिशन में कथित धांधली और भ्रष्टाचार के खिलाफ धरने पर बैठे बीजेपी सांसद किरोड़ी लाल मीना को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस उन्हें धरने से उठाकर चाकसू थाने ले गई। जहां पर किरोड़ी के समर्थकों ने थाने के बाहर जमकर हंगामा किया। समर्थकों ने गहलोत सरकार के विरोध में नारेबाजी की। किरोड़ी लाल जयपुर में अशोक नगर थाने के बाहर धरने पर बैठे थे। बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया है एफआईआर दर्ज करने के बजाय गिरफ्तार किया जा रहा है। विपक्ष की आवाज दबाई जा रही है। गहलोत सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है। बता दें किरोड़ी लाल कथित तौर पर जल जीवन मिशन में घोटाले के लेकर एफआईआर दर्ज कराने की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे। मंगलवार को सांसद मीणा अशोक नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराने गए थे। परंतु थाना में उनकी शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई। उससे खफा होकर सांसद मीणा थाना के बाहर ही अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए।
पुलिस ने मना किया तो सड़क पर ही बैठ गए
गुरुवार आज सुबह जब सांसद मीणा नित्य कर्म के लिए धरना स्थल से उठे। तभी पुलिस ने उनकी अनुपस्थिति में धरनास्थल से उनका गद्दा, तकिया और अन्य सामान हटा दिया। साथ ही उनके कार्यकर्ताओं को भी समझा बुझाकर धरने से उठा दिया। सांसद जब वापस लौटे तो देखा सबकुछ नदारद था। ऐसा देख उनका धैर्य का बांध टूट गया और वो अशोक नगर थाना के अंदर धरने पर बैठने की बात कही। जब जयपुर पुलिस ने उन्हे थाना की ओर जाने नहीं दिया तब वो सड़क पर ही बैठ गए। ऐसा होता देख पुलिस सकते में आ गई। उसके बाद पुलिस सांसद किरोड़ीलाल को समझाने बुझाने का प्रयास करते नजर आए।
बैरिकेडिंग करके रास्ता रोका
इससे पहले पुलिस ने थाने की तरफ जाने वाले रास्ते के दोनों तरफ बैरिकेडिंग करके रास्ता रोक दिया। यहां तक कि उधर से गुजरने वाले लोगों और वाहनों को भी अन्य रूटों पर डायवर्ट कर दिया। इसके साथ ही बैरिकेडिंग के पास भारी पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया गया है। बीजेपी सांसद को हिरासत लेकर चाकसू थाना ले जाया गया है।