अब 13 मई तक बदले मार्ग से चलेंगी 35 रेलगाड़ियां, पद्मावत समेत तीन में लगेंगे अतिरिक्त कोच

अंबाला में किसानों का आंदोलन जारी है। मुरादाबाद से गुजरने वाली 35 ट्रेनों का मार्ग 13 मई तक बदला रहेगा। शहीद, बेगमपुरा, सियालदह समेत कई ट्रेनें अंबाला-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेहवाल होकर चलेंगी।

वहीं (15211-12) अमृतसर-दरभंगा-अमृतसर जननायक एक्सप्रेस अंबाला तक ही चलाई जाएगी। वापसी में भी अंबाला से ही दरभंगा तक चलेगी। किसानों के इस आंदोलन के कारण पंजाब व जम्मू जाने वाले यात्री एक माह से परेशानी झेल रहे हैं। अब तक 5000 से ज्यादा यात्री टिकट रद्द करा चुके हैं।

सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि (15097) भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस, (12237) बनारस-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस, (15652) गुवाहटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, (18103) टाटानगर-अमृतसर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, (13005) हावड़ा-अमृतसर पंजाब मेल, (13151) कोलकाता-जम्मूतवी सियालदह एक्सप्रेस बदले रूट से चलेंगी।

(13307) धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस, (14617) पूर्णिया कोर्ट-अमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस, (14649) जयनगर-अमृतसर सरयू-यमुना एक्सप्रेस, (12491) बरौनी-जम्मूतवी मोरध्वज एक्सप्रेस, (12357) कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस का मार्ग बदला गया है।

(12355) पटना-जम्मूतवी एक्सप्रेस, (14603) सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस, (12203) सहरसा- अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस, (12407) न्यूजलपाईगुड़ी-अमृतसर कर्मभूमि एक्सप्रेस, (15933) न्यू तीनसुकिया-अमृतसर एक्सप्रेस, (04651) जयनगर-अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस 13 मई तक अंबाला-चंडीगढ़-न्यू मोरिंडा-सरहिंद-सानेहवाल होकर चलेंगी। वापसी में अमृतसर से लौटने के दौरान ये सभी ट्रेनें सानेहवाल-चंडीगढ़-अंबाला होकर चलेंगी।

पद्मावत समेत तीन ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच
ट्रेनों में बढ़ती भीड़ व लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने तीन ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। (14207) मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-दिल्ली पद्मावत एक्सप्रेस में 11, 13 व 17 मई को एक स्लीपर कोच, (14208) दिल्ली-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ पद्मावत एक्सप्रेस में 14, 16 व 20 मई को एक स्लीपर कोच लगाया जाएगा।

(14205) अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस में 13 व 15 मई से 19 मई तक एक स्लीपर कोच, (14206) दिल्ली-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस में 12, 14 मई से 18 मई तक एक स्लीपर कोच लगाया जाएगा।

(12040) नई दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस में 11 व 17 मई को एक एसी चेयरकार कोच, (12039) काठगोदाम-नई दिल्ली एक्सप्रेस में 11 व 17 मई को एक एसी चेयरकार कोच जोड़ा जाएगा। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि इससे यात्रियों के वेटिंग टिकट कंफर्म हो जाएगें।

Back to top button