काम ना मिलने पर इस अभिनेता को बेचना पड़ा 25 करोड़ का आलीशान विला

फिल्मी दुनिया से गायब एक्टर उदय चोपड़ा का पिछले दिनों अपनी गर्लफ्रेंड नरगिस फाखरी से ब्रेकअप हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक नरगिस फाखरी किसी अमेरिकी डायरेक्टर को डेट कर रही हैं हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्तों पर खुलकर बात नहीं की। अब एक बार फिर उदय चोपड़ा चर्चा में बने हुए हैं।
दरअसल, उदय चोपड़ा का लॉस एंजिल्स स्थित हॉलीवुड हिल्स में विला बिक गया है। लॉस एंजिल्स टाइम्स की खबर के मुताबिक दो स्टोरी विला को उदय चोपड़ा ने दो साल पहले एक कॉरपोरेट से 3.025 मिलियन डॉलर में खरीदा था। जबकि इस विला को 3.799 मिलियन डॉलर (तकरीबन 25.3 करोड़ रुपये) में खरीदा गया है।
अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि विला किस वजह से बेचा गया है। विला के इंटीरियर की बात करे तो ये बेहद खास अंदाज में डिजाइन किया गया है। इसकी ज्यादातर दीवारें ग्लास की बनी हैं। विला की पहली मंजिल में 3-4 बेडरूम हैं। इसे खास तरीके से वुडन का बनाया गया है।
हाल ही में उदय चोपड़ा अपने एक ट्वीट को लेकर यूजर्स के निशाने पर आ गए थे। उदय चोपड़ा ने ट्वीट कर लिखा, ‘जब मैं बच्चा था तो मुझे लगता था मुझे किसी अपने जैसे सरनेम वाली लड़की से शादी करनी पड़ेगी। मुझे लगता था ऐसा कानून है। मुझे नहीं पता था कि शादी के बाद महिलाएं अपना सरनेम बदल सकती हैं। मैं हमेशा चोपड़ा सरनेम की लड़कियों को ही तलाशता रहता था।’
उदय चोपड़ा ने जैसे ही ये ट्वीट किया यूजर्स उनका रिश्ता प्रियंका चोपड़ा, शर्लिन चोपड़ा और परिणीति चोपड़ा से निकालने लग गए। इस ट्वीट के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा।