डुप्लीकेट सामान की जांच करने दिल्ली से आई टीम, शहडोल में मदन एजेंसी पर हुई कार्रवाई

नगर के मदन एजेंसी में दिल्ली कोर्ट से वकीलों की चार सदस्य टीम पहुंचीं, जहां वह डुप्लीकेट सामान की बिक्री करने पर दबिश देकर जांच पड़ताल शुरू की। सोहागपुर पुलिस ने बताया कि नगर के मदन एजेंसी में अपोलो कंपनी का डुप्लीकेट सामान बिक्री किया जाता था, ऐसी शिकायत अपोलो कंपनी ने दिल्ली कोर्ट में की थी। कोर्ट ने वकीलों की चार सदस्य टीम गठित कर एजेंसी में जांच के लिए शहडोल भेजी है। वकीलों की टीम एजेंसी पहुंचकर डुप्लीकेट सामग्री की जांच व लेनदेन संबंधी दस्तावेज खंगाले हैं। जांच के बाद ही स्पष्ट होगा मदन एजेंसी में डुप्लीकेट सामान बेचा जा रहा था या नहीं फिलहाल अभी जांच जारी है।

जानकारी के अनुसार मदन एजेंसी में अपोलो कंपनी के नाम पर डुप्लीकेट सामग्री की बिक्री करने की शिकायत कंपनी को प्राप्त हुई थी। कंपनी दिल्ली कोर्ट में याचिका दायर की थी। न्यायालय ने सुनवाई करते हुए वकीलों की चार सदस्यीय टीम गठित कर जांच के लिए शहडोल भेजा। टीम शहडोल पहुंचकर पहले संबंधित थाने में इसकी जानकारी दी और एक तीन के गार्ड के साथ एजेंसी पहुंची। टीम एजेंसी में जांच पड़ताल कर डुप्लीकेट सामग्री को खंगालती रही। सोहागपुर पुलिस ने बताया कि दिल्ली कोर्ट ने टीम के एक सदस्य को डुप्लीकेट सामग्री जब्त करने के लिए अधिकृत किया है, जो जांच के बाद एजेंसी से डुप्लीकेट सामग्रियों की जब्ती बनाएगी।

सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि हमें आदेश था कि हमें जांच टीम के साथ पुलिस बल देना है, हमने पुलिस टीम भेजी थी,जांच में क्या पाया गया यह जांच टीम ही बता पाएगी, कुछ सामग्री जप्त की गई है, जिसमे टीन सीट एवम लोहे के रॉड जब्त कर जांच टीम जांच कर रही है।

Back to top button