महिला सुरक्षा गार्ड के साथ छेड़खानी करने वाला आरोपी हुआ गिरफ्तार, जानें पूरा मामला ..

राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड स्थित अपार्टमेंट में तैनात महिला सुरक्षा गार्ड के साथ छेड़खानी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।  पीड़िता ने शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। 
दिल्ली निवासी 23 वर्षीय युवती रोहतास अपार्टमें में सुरक्षा गार्ड है।

पीड़िता के मुताबिक आरडब्लू के प्रबंधक राकेश अवस्थी 21 दिसंबर को गार्ड रूम में आए। उन्होंने सुरक्षा गार्ड से लिफ्ट चेक कराने के लिए कहा। पीड़िता ने कुछ देर बाद चलने की बात कही। जिस पर आरोपी दबाव बनाने लगा। राकेश के बार-बार कहने पर युवती लिफ्ट चेक कराने चली गई।

पीड़िता के अनुसार लिफ्ट में कई बार राकेश ने उसे गलत तरीके से छुआ। फिर जबरन कमरे में ले जाने लगा। विरोध करने पर आरोपी ने युवती के साथ गाली गलौज की। इंस्पेक्टर राम सिंह के मुताबिक पीड़िता की तहरीर पर राकेश सिंह को गिरफ्तार किया गया है।

Back to top button