टॉपर घोटाले के आरोपी ने ED की जब्त संपत्ति कब्जा की

पूरे देश में भ्रष्ट और बेईमानों की संपत्ति और जमीन को जप्त करने वाली  ED ( Enforcement Directorate) ने बिहार पुलिस से गुहार लगाईं है। पुलिस को दिए गये आवेदन के अनुसार ED की जमीन पर दबंगो ने कब्जा कर लिया है। मामला वैशाली जिले का है।

2016 में टॉपर घोटाला आया था सबके सामने 
वैशाली जिले में स्थित विशुन राय कॉलेज और उस कॉलेज का प्रिंसिपल बच्चा राय बिहार के शिक्षा महकमे में काबिज सबसे बड़े माफिया के तौर पर सामने आया था। बात 2016 की जब पहली बार बिहार के शिक्षा महकमे में माफियागिरी का खुलासा हुआ था जिसमें यह स्पष्ट हुआ था कि किस तरह शिक्षा माफिया पैसे के दम पर बिहार बोर्ड को टॉपर बनाने की फैक्टरी की तरह चला रहे हैं। बच्चा राय कॉलेज में बच्चों को अच्छे नंबर दिलाने और टॉपर बनाने का सिंडिकेट चलाता था। FIR होने के बाद बच्चा राय की गिरफ्तारी हुई और ED ने बच्चा राय के कॉलेज सहित उसके कई संपत्तियों को जप्त कर लिया था। अब ED ने बच्चा राय के खिलाफ एक बार फिर मामला दर्ज कराया है। ED के असिस्टेंट डायरेक्टर राजीव रंजन के द्वारा भगवानपुर थाने में दिए गये आवेदन के अनुसार ED द्धारा जप्त जमीनों पर माफिया बच्चा राय ने दुबारा कब्जा कर लिया है। अब ED दबंगो के कब्जे से जप्त जमीनों को छुड़ाने के लिए बिहार पुलिस से गुहार लगाई है।

Back to top button