अंधेरी रात में आए 2 शख्स, दिखी ऐसी चीज, ललचाया मन, ले जाने लगे साथ

उत्तराखंड से एक बड़ा दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां के हरिद्वार में 2 चोर रात के अंधेरे में घूम रहे थे. उनकी नजर तभी एक कीमती चीज पर पड़ी. उन्होंने तुरंत उसे उठाने का मन बना लिया. मगर, जैसे ही वो उस चीज को उठाकर डिग्गी में डालने लगे तभी एक स्ट्रीट डॉग की एंट्री हो गई और उसने चोरों के हौंसले पस्त कर दिए. ऐसा हमला किया कि चोरों ने मुड़कर भी नहीं देखा. इस पूरे घटनाक्रम का एक सीसीटी फुटेज सामने आया है.
खड़खड़ी का मामला
घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के खड़खड़ी का है. यहां के वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में देख सकते हैं कि 2 पशु तस्कर रात में गाय को अगवा करने की फिराक में बैठे होते हैं. तभी उन्हें गली में घूमती एक गाय दिखती है. पशु तस्कर तुरंत गाय के पैर बांध देते हैं और उसे साथ ले जाने की कोशिश करने लगे. मगर, वहां मौजूद एक स्ट्रीट डॉग ये सब देख रहा था.
कुत्ते ने दिखाई जांबाजी
कुत्ता पशु तस्करों को देखकर भौंकने लगा. जब तब भी बदमाश नहीं भागे तो उसने तस्करों पर हमला कर दिया. कुत्ते को लगातार आक्रामक देखकर बदमाशों के हौसले पस्त हो गए और नौ दो ग्यारह हो गए. बदमाशों ने एक बार मुड़कर भी नहीं देखा. बता दें, घटना 3 दिन पुरानी बताई जा रही है.
केस हुआ दर्ज
फुटेज सामने आने के बाद शहर कोतवाल रितेश शाह ने इसका संज्ञान लिया. मामले में खड़खड़ी चौकी प्रभारी सतेंद्र भंडारी की तरफ से अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित संबंधित धराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है.