19 साल की लड़की ने घूम लिए 90 देश, बताई अपनी 6 पसंदीदा जगह
सोशल मीडिया के दौर में लोगों को घूमने का इतना शौक हो गया है कि वो बैग उठाते हैं और घूमने निकल जाते हैं. बहुत से लोग सिर्फ फोटोज खींचने और कंटेंट बनाने के लिए घूमते हैं, जबकि कई लोग अनुभव हासिल करने के लिए घूमते हैं. एक लड़की तो सिर्फ 19 साल की उम्र में 90 देशों की यात्रा कर चुकी है. हाल ही में उसने अपने इंस्टाग्राम पर उन देशो में से 6 पसंदीदा देशों (Traveller share 6 favourite countries in the world) के बारे में बताया. इस लिस्ट में जो देश टॉप पर है, उसके बारे में जानकर आप यही कहेंगे कि लड़की की चॉइस पर्फेक्ट है!
इंस्टाग्राम कंटेंट क्रिएटर सोफिया ली 19 साल की हैं. उनके प्रोफाइल के बायो सेक्शन में लिखा है कि वो 100 देश घूम चुकी हैं. हालांकि, उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो बता रही हैं कि 19 साल की उम्र तक वो 90 देश घूम चुकी हैं. ये वीडियो उन्होंने पिछले महीने, यानी नवंबर में पोस्ट किया था. वीडियो में उन्होंने 6 देशों की लिस्ट बताई, जो उनकी फेवरेट कंट्रीज हैं.
पहले नंबर पर है भारत
सोफिया ने छठे नंबर के देश से शुरुआत की. छठे नंबर पर उन्होंने तंजानिया को रखा. उसके बाद पांचवें नंबर पर फ्रांस है वहीं चौथे नंबर पर कोस्टा रीका है, तीसरे पर जॉर्जिया है, दूसरे पर थाइलैंड है और पहले पर भारत है. बस पहले नंबर पर भारत को देखकर ही भारतीय सोफिया की चॉइस को पर्फेक्ट बताएंगे.