पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त जारी, इनके खाते में नहीं आई राशि, जानिए वजह?

 आज देश के करोड़ों किसानों के खाते में पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त आ गई है। कई किसानों के अकाउंट में अभी तक इस योजना की राशि नहीं आई है। ऐसे में किसानों के मन में सवाल है कि आखिर उन्हें किस्त की राशि क्यों नहीं मिली। आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिये बताएंगे कि आखिर इसकी वजह क्या है?

केंद्र सरकार द्वारा किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए कई स्कीम चलाई जा रही है। इन योजना में सरकार किसानों को कुछ वित्तीय लाभ देती है जिसका इस्तेमाल किसान अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए करते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी केंद्र सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक योजना है।

इस योजना में सरकार किसानों को एक साल में 6,000 रुपये देती है। ये राशि हर 4 महीने की किस्त के तौर पर दिया जाता है। सरकार ने अभी तक 14 किस्त जारी कर दी है और कुछ समय पहले 15वीं किस्त की राशि भी किसानों के अकाउंट में पहुंच गई है।

पीएम किसान के अधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक सरकार ने 8 करोड़ से ज्यादा किसानों के अकाउंट में किस्त जारी कर दी है। इसका मतलब कि आज भी कई किसानों के अकाउंट में 15 वीं किस्त नहीं आई है। किसानों के रजिस्टर्ड फोन में किस्त ट्रांसफर को लेकर एक मैसेज आया होगा। आपको बता दें कि यह राशि डीबीटी के जरिये ट्रांसफर की गई है।

अभी तक कई किसानों के अकाउंट में यह राशि नहीं गई है। ऐसे में कई किसानों के मन में सवाल है कि आखिर इसके पीछे की वजह क्या है?

Back to top button