B’day Spl : 100 करोड़ का घर और ढेरों लग्ज़री कार का मालिक हैं साऊथ का ये सुपरस्टार

दक्षिण भारत की फिल्मों का जबरदस्त जादू हिंदी भाषी क्षेत्रों में भी चलता है। इन फिल्मों के डब्ड हिंदी वर्जन लोगों को बहुत पसंद आते हैं और यह नए रिकॉर्ड भी बनाते हैं। इन फिल्मों की सक्सेस को देखते हुए ही बॉलीवुड में कई फिल्मों का रीमेक बन रहा है। ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही एक सुपरस्टार की जिंदगी से जुड़ी कुछ बातें बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
दक्षिण भारतीय फिल्म देखने वाले दर्शक अलु अर्जुन को बखूबी जानते हैं। आज अलु अर्जुन 34 साल के हो गए हैं। उनका जन्म 8 अप्रैल, 1983 को चेन्नई में हुआ है। खबरों की माने तों अलु एक फिल्म के लिए 16 से 18 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। वह अपनी लैविश लाइफ के लिए भी साउथ फिल्म इंडस्ट्री में फेमस हैं। अलु अर्जुन के हैदराबाद स्थित बंगले की कीमत 100 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। जुबली हिल्स स्थित अपने घर को अलु ने पॉपुलर इंटीरियर डिजाइनर आमिर और हामिदा से डेकोरेट करवाया है।
अलु का घर बाहर से भले ही किसी बॉक्स की तरह दिखता हो लेकिन अंदर का इंटीरियर देखने लायक है। घर के अंदर शानदार कॉरिडोर है, जो लिविंग स्पेस की ओर जाता है। अंदर लिविंग रूम, डाइनिंग, किचन से बार काउंटर तक की सुविधाएं मौजूद हैं।
उनके पास कारों का भी अच्छा खासा कलेक्शन है। वह कई लग्जरी गाड़ियों के मालिक हैं जिनकी कीमत 4 से 5 करोड़ के करीब हैं। अलु के कार कलेक्शन में रेंज रोवर, ऑडी और BMW सीरिज की महंगी गाड़ियां शामिल हैं। उनके पास BMW X6 Coupe कार है, जिसका नंबर 666 है। इसके अलावा उनके पास जगुआर और पोर्शे भी हैं।
अलु दिग्गज एक्टर चिरंजीवी के भांजे हैं। उनकी मां निर्मला चिरंजीवी की बहन हैं। तेलुगू फिल्मों में रोमांटिक इमेज वाले अलु अर्जुन की कई फिल्में हिंदी डब्ड वर्जन में भी सुपरहिट रहे हैं। इनमें ‘मेरी इज्जत’, ‘गंगोत्री’, ‘दम’, ‘ज्वालामुखी’, ‘वीरता: द पावर’, ‘आर्य: एक दीवाना’, ‘एक और रक्षक’, ‘डेंजरस खिलाड़ी’, ‘डेंजरस खिलाड़ी 2’ मुख्य हैं।
अलु दिग्गज एक्टर चिरंजीवी के भांजे हैं। उनकी मां निर्मला चिरंजीवी की बहन हैं। तेलुगू फिल्मों में रोमांटिक इमेज वाले अलु अर्जुन की कई फिल्में हिंदी डब्ड वर्जन में भी सुपरहिट रहे हैं। इनमें ‘मेरी इज्जत’, ‘गंगोत्री’, ‘दम’, ‘ज्वालामुखी’, ‘वीरता: द पावर’, ‘आर्य: एक दीवाना’, ‘एक और रक्षक’, ‘डेंजरस खिलाड़ी’, ‘डेंजरस खिलाड़ी 2’ मुख्य हैं।