अब थर-थर कांपेगे दुश्मन, भारत के स्वदेशी बमवर्षक UAV ने भरी पहली सफल उड़ान

 रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भारत ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की हे। रक्षा क्षेत्र की कंपनी फ्लाइंग वेज डिफेंस एंड एयरोस्पेस (एफडब्ल्यूडीए) ने देश के पहले स्वदेशी बमवर्षक मानवरहित विमान (यूएवी) एफडब्ल्यूडी 200बी की पहली सफल उड़ान की मंगलवार को घोषणा की।

इस यूएवी को फ्लाइंग वेज डिफेंस एंड एयरोस्पेस (एफडब्ल्यूडीए) ने बनाया है। इसका डिजाइन, एयरफ्रेम, प्रणोदन प्रणाली, नियंत्रण प्रणाली, इलेक्ट्रानिक्स सभी भारत में एफडब्ल्यूडीए की अत्याधुनिक विनिर्माण केंद्र में बनाए गए हैंएफडब्ल्यूडीए के संस्थापक और सीईओ सुहास तेजसंद ने बताया मीडियम एल्टीट्यूड (15,000 फीट) लांग एंड्योरेंस (एमएएलई) वाला एफडब्ल्यूडी 200बी निगरानी के लिए आप्टिकल पेलोड और हवाई हमलों और बमबारी के लिए मिसाइल जैसे हथियारों से लैस है।

Back to top button