रैंप वॉक के बाद रणबीर कपूर ने कहा,’मेरी मां हमेशा कहती हैं कि एक मर्द उतना ही अच्छा है जितना वह महिलाओं की इज्जत करता है। एक पुरुष उतना ही अच्छा है जितना वह अपनी पत्नी,बहन, बेटी और मां को वो बनने का मौका देता जो वे बनना चाहती हैं। मैं ईमानदारी से वैसा ही बनने की कोशिश कर रहा हूं।’
रणबीर कपूर की इस स्पीच ने शाम लूट ली। यही नहीं, जितनी तहजीब और शालीनता से उन्होंने दीपिका का हाथ थामकर रैंप वॉक किया, उसने सबका दिल जीता।
मेजवां फैशन शो पिछले आठ सालों से मेजवां वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है। मशहूर उर्दू कवि और लेखक कैफी आजमी ने 1993 में इस वेलफेयर सोसाइटी की स्थापना की थी। यह गांव में रहने वाली महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करता है। हर साल आयोजित होने वाले मेजवां फैशन शो के जरिए एनजीओ द्वारा किए जा रहे कामों को लाइमलाइट में लाया जाता है। एनजीओ के तहत कैफी आजमी स्कूल, इंटर-कॉलेज, कैफी आजमी कम्प्यूटर सेंटर, कैफी आजमी सिलाई और कढ़ाई केंद्र चलाया जा रहा है।