TET पास अभ्यर्थियों के लिए ये खबर, जरूर पढ़ें..

एनसीटीई की ओर से प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) अनिवार्य किए जाने के बाद पहली बार नवंबर 2011 में TET का आयोजन किया गया था। इसमें 3.20 लाख से अधिक अभ्यर्थी सफल हुए थे।

TET पास अभ्यर्थियों के लिए ये खबर,  जरूर पढ़ें..
demo pic

TET पास अभ्यर्थियों को दोबारा पास करनी होगी TET परीक्षा 

प्रदेश सरकार की ओर से पास अभ्यर्थियों में से लगभग एक लाख को ही नौकरी मिल सकी। शेष अभ्यर्थी नौकरी की आस लगाए बैठे हैं। TET पास होने के पांच वर्ष के भीतर नौकरी नहीं मिलने की स्थिति में टीईटी पास 3.20 लाख अभ्यर्थियों में से एक लाख को छोड़कर शेष दो लाख से अधिक अभ्यर्थियों की अर्हता नवंबर 2016 में खत्म हो जाएगी।

ऐसी स्थिति में दो लाख से अधिक TET पास अभ्यर्थियों को दोबारा TET पास करनी होगी जबकि प्रदेश में आरटीई लागू करने की स्थिति में तीन लाख नए शिक्षकों की भर्ती करनी चाहिए।

Back to top button