दिल्ली में कैश वैन लूटने की कोशिश, विरोध पर बदमाशों ने गनमैन को मारी गोली

मयूर विहार इलाके में सोमवार रात डीएनडी पुल पर निजी कंपनी की कैश वैन लुटते-लुटते बची। बदमाशों ने कैश वैन के गनमैन बिशंबर (41) के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी और वैन के लॉक को गोलियां चलाकर तोड़ने की कोशिश की। कामयाब न होने पर बदमाशों ने कैश वैन के चालक को अगवा कर लिया और बाद में उसका मोबाइल व पर्स लूटकर छोड़ दिया। बदमाश अपनी एक कार मौके पर ही छोड़ गए। बताया गया है कि वैन में करीब पांच करोड़ रुपये थे।
पुलिस के मुताबिक, ब्रिंक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की कैश वैन जनक सिनेमा (जनकपुरी) से करीब 5 करोड़ रुपये लेकर नोएडा स्थित दूसरे दफ्तर के लिए निकली थी। वैन में कस्टोडियन संदीप कुमार शुक्ला (27), चालक महेंद्र और गनमैन बिशंबर सवार थे। डीएनडी पुल से उतरकर कैश वैन के नोएडा लिंक रोड की ओर बढ़ते ही स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने उसे रुकवा लिया। बदमाशों ने तीनों को हथियार दिखाकर नीचे उतरने को कहा और हवा में गोलियां चलाने लगे।
इस दौरान बदमाशों की एक अन्य कार भी मौके पर पहुंच गई। बिशंबर ने बंदूक संभालने की कोशिश की तो बदमाशों ने उसके सिर में गोली मार दी। इस हलचल में संदीप वैन से उतरकर झाड़ियों में छुप गया, लेकिन चालक महेंद्र को बदमाशों ने बंधक बनाकर स्कार्पियो में बैठा लिया और अपनी कार को वहीं छोड़ फरार हो गए। संदीप ने पुलिस को सूचना देकर घायल बिशंबर को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। वहां से उसे एम्स ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया, लेकिन बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस डीएनडी पर लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान का प्रयास कर रही है।