अजरबैजान के दूतावास पर हुआ आतंकवादी हमला, गोली चलाने से सुरक्षा कर्मचारी की मौत, दो घायल..

ईरान की राजधानी तेहरान में अजरबैजान दूतावास पर हमला किया गया। शुक्रवार को दूतावास पर घातक आतंकवादी हमले के बाद अज़रबैजानी दूतावास के कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को ईरान से निकाला गया है।

जर्मनी में अजरबैजान के राजदूत नसीमी अघायेव ने ट्वीट किया, ‘तेहरान में अजरबैजान के दूतावास के खिलाफ एक घातक आतंकवादी हमले के बाद, दूतावास के कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को ईरान से निकाला गया है। वे अभी बाकू पहुंचे हैं।’

तूरान न्यूज एजेंसी ने बताया कि ईरान में अजरबैजान के दूतावास में एक व्यक्ति द्वारा कथित रूप से गोली चलाने से एक सुरक्षा कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

Back to top button