तेलंगाना सुरंग हादसे के मजदूरों को निकालने की कोशिश जारी

 तेलंगाना के श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनल (एसएलबीसी) के एक हिस्से के ढहने से उसमें फंसे लोगों को ढूंढने की कोशिशें जारी है। रविवार को कुछ और टीमें और उपकरण भी सुरंग के अंदर भेजे गए हैं।

सुरंग से मिट्टी हटाने के लिए एक हाइड्रोलिक संचालित रोबोट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। गौरतलब है कि सुरंग में फंसे आठ लोगों में से एक का शव बरामद हो चुका है। बाकी बचे सात लोगों की तलाश जारी है।

वैक्यूम पंप से हटाई जा रही मिट्टी

बचाव अभियान में रोबोट्स के साथ ही 30 एचपी क्षमता वाले वैक्यूम पंप और वैक्यूम टैंक मशीन जैसे उपकरणों का भी उपयोग किया जा रहा है। इससे सुरंग के अंदर मिट्टी और अन्य मलबे को तेजी से हटाने में मदद मिल रही है। जिससे तलाशी अभियान में तेजी आई है।

सेना के साथ ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल, राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल, मानव अवशेष खोजी कुत्ते (एचआरडीडी), सरकारी खनन कंपनी, हैदराबाद स्थित रोबोटिक्स कंपनी और अन्य एजेंसियों की टीमें इस अभियान में शामिल हैं।टनल बोरिंग मशीन ऑपरेटर के तौर पर काम करने वाले गुरप्रीत सिंह का शव नौ मार्च को बरामद किया गया और पंजाब में उनके परिवार को सौंप दिया गया।

Back to top button